Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad News: महिला ने पति पर धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप, एसएसपी से की शिकायत

महिला ने अपने पति पर हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Moradabad News: महिला ने पति पर धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप, एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उसका पति एक हिंदू युवती को लेकर मझोला की कांशीराम नगर कॉलोनी में रह रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उसने कई हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पति ने कई हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया

महिला ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि उसका निकाह सात साल पहले अमरोहा जिले के नौगांवा सादात क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति कई हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन करवा चुका है। महिला के अनुसार, जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाला

महिला ने यह भी बताया कि मारपीट के बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके में रह रही है। महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला भी दर्ज कराया है और अब वह अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगा रही है कि उसके पति ने एक और युवती का धर्म परिवर्तन कराया और उसे कांशीराम नगर में लेकर रह रहा है। महिला के अनुसार, आरोपी ने उस युवती का नाम भी बदलवाया है।

एसएसपी ने जांच के आदेश दिए

महिला की शिकायत पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपों के सच्चे होने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version