Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur Crime News: महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, साथी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर साथी डॉक्टर ने रेप किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kanpur Crime News: महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, साथी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट पद पर कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने अपने ही साथी डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पीड़िता की तहरीर के आधार पर चकेरी थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही है।

प्रेम-जाल में फंसा कर किया शोषण

चकेरी के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात हैं। लगभग ढाई साल पहले उनकी मुलाकात खुर्जा, बुलंदशहर निवासी डॉक्टर अभिषेक भास्कर (एमएस. ऑर्थो) से हुई थी। अभिषेक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उनसे दोस्ती की और धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित कर लिया।

शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध

पीड़िता के मुताबिक, दो साल पहले अभिषेक ने पढ़ाई के बहाने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो अभिषेक ने शादी का वादा करके चुप करा दिया। इसके बाद उनका संबंध चलता रहा, लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो अभिषेक का व्यवहार बदल गया।

मारपीट और बेइज्जती का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अभिषेक से शादी की बात करने लगीं तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। कई बार उसने पीड़िता से मारपीट की और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया। एक बार तो उसने उन्हें धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया और फिर खुर्जा भाग गया।

मानसिक रूप से अवसाद में पीड़िता

इस घटना के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से काफी अवसाद में हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार को दी और फिर चकेरी थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की।

पुलिस कर रही जांच

थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर अभिषेक भास्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है।

Exit mobile version