Site icon Hindi Dynamite News

UK Plane Crash: लंदन में उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, आसमान में दिखा धुएं का गुबार

भारत के अहमदाबाद के बाद अब ब्रिटन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान में भीषण आग लग गई। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के बाद रनवे से पास जोरदार धमका हुआ।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
UK Plane Crash: लंदन में उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, आसमान में दिखा धुएं का गुबार

New Delhi: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रविवार को एक छोटा व्यापारिक विमान हादसे का शिकार हो गया। लंदन से 45 मील दूर लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद विमान में भीषण आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना रविवार शाम लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर हुई।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर था जो लंदन से नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था।

डॉ. चंद्रचूड़ बोले– विज्ञान पर टिका है समाज, जनता जानकारी से वंचित; बिड़ला का ऐलान– अमरावती में बनेगा BITS Pilani का नया AI कैंपस

विमान में कितने यात्री सवार थे और कितने लोग हताहत हुए, इस बात की अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों की ओर से आगे की जानकारी जल्द दी जा सकती है।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, विमान रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

गोरखपुर: बड़हलगंज में आकाशीय बिजली का कहर, दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत

एसेक्स पुलिस ने बताया, हमें दोपहर चार बजे सूचना मिली कि एक 12 मीटर लंबे विमान का हादसा हुआ है। सभी आपातकालीन सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं और यह काम कई घंटों तक चल सकता है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, ताकि राहत और जांच कार्य बाधित न हो।

यह एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान है। विमान को अमेरिकी कंपनी Beechcraft (अब Textron Aviation के तहत) ने 1970 के दशक में विकसित किया था।

Video: सिद्धेश्वर ब्रह्मषि गुरुदेव के दिव्य सानिध्य में आयोजित महामहोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री से लेकर दिग्गज खिलाड़ी

इस विमान में दो Pratt & Whitney PT6A-42 इंजन लगे होते हैं, जो इसे 290 नॉट्स (लगभग 537 किमी/घंटा) की अधिकतम स्पीड पहुंचाने में सक्षम है। यह अधिकतम 35,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 9 यात्रियों के साथ 2 क्रू मेंबर को ले जा सकता है। इसकी उड़ान रेंज लगभग 1,580 नॉटिकल मील है।

हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं और विमान के ब्लैक बॉक्स समेत तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Exit mobile version