मौत किसी बुलावे का इंतजार नहीं करती: घूमने के लिए निकला था व्यक्ति, वापस घर लौटी लाश

गोपालगंज के सिकटिया गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 January 2026, 6:16 PM IST

Gopalganj: रविवार की रात गोपालगंज में रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बुजुर्ग की हालत मौके पर ही गंभीर हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानिए पूरा मामला

यह खौफनाक हादसा गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया गांव में रविवार रात को हुआ। गांव के रहने वाले 50 वर्षीय कृष्ण भगत रोज की तरह खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। वह सड़क किनारे शांत माहौल में टहल ही रहे थे कि तभी एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में गांव की ओर से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक राशन का सामान उतारने के बाद तेजी से वाहन चला रहा था।

Triple Murder in UP: एटा में ट्रिपल मर्डर से सनसनसी, परिवार की तीन महिलाओं की घर में घुसकर हत्या, चार शवों से हड़कंप

अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर

तेज रफ्तार के कारण अचानक पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर इधर-उधर डगमगाने लगा। इसी दौरान सड़क किनारे चल रहे कृष्ण भगत को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए घायल कृष्ण भगत को तुरंत बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान कृष्ण भगत की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

नोएडा में Engineer की मौत पर Exclusive Video Story, योगी का सिस्टम सवालों में घिरा, कौन है असली जिम्मेदार

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान कृष्ण भगत, उम्र 50 वर्ष, निवासी सिकटिया गांव के रूप में हुई है।

चालक की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद गांव में गम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Gopalganj

Published : 
  • 19 January 2026, 6:16 PM IST