Dehradun: देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक यूटिलिटी लोडर वाहन में पशुओं की हड्डियां भरी होने की खबर फैली। गुरुवार देर शाम यह वाहन विकासनगर से देहरादून की ओर जा रहा था, लेकिन खाटू श्याम धाम के पास ट्रैफिक जाम में फंस गया। उसी दौरान वाहन से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और जब उन्होंने गाड़ी की जांच की, तो उसमें पशुओं की हड्डियों से भरे बोरे पाए गए।
हिंदू संगठनों का आक्रोश
गाड़ी से तेज दुर्गंध फैलते ही वहां मौजूद लोगों ने वाहन को रोक लिया और ऊपर से तिरपाल हटाई। अंदर मौजूद हड्डियों को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसे गोवंश के अवशेष बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जल्द ही भीड़ ने लोडर में जमकर तोड़फोड़ की और वाहन में आग लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहन के चालक और उसमें सवार दो अन्य लोगों को पकड़कर पीट डाला। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में पशुओं की हड्डियों से भरा लोडर मिलने से बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने इसे गोवंश का अपमान बताते हुए वाहन में तोड़फोड़ की और बाद में आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।@DehradunPolice #Dehradun #Police #Crime pic.twitter.com/C3yeUyx2tr
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
पुलिस की तत्परता से बची बड़ी अनहोनी
सूचना मिलने के बाद सेलाकुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। भीड़ से तीनों आरोपितों को छुड़ाकर हिरासत में लिया गया। पुलिस जब हड्डियों से भरे वाहन को थाने ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस को घेर लिया और वाहन में आग लगा दी। जलते वाहन की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा लिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि हालात और न बिगड़ें।
“वैध रूप से हो रहा था डिस्पोजल”
उधर, थाने में पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि ये हड्डियां जिला पंचायत के निर्देश पर वैध तरीके से डिस्पोजल के लिए भेजी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि पशु वध के बाद बचने वाले अवशेषों को नियमित रूप से निस्तारण के लिए भेजा जाता है और यह पूरी प्रक्रिया सरकारी अनुमति से हो रही थी। अब दोनों पक्षों ने इस मामले में अलग-अलग तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
Uttarakhand Politics: कुमारी शैलजा पहुंची देहरादून, संगठन को मजबूत करने का दिया ये मंत्र
एसपी देहात ने किया देर रात मौके का दौरा
घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए देर रात एसपी देहात मौके पर पहुंचीं और लोगों से बातचीत की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि कोई अवैध कार्य हुआ है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई, लेकिन क्षेत्र में अब भी तनाव बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच जारी है।