Mainpuri: मैनपुरी ज़िले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करहल थाना क्षेत्र के नगला भदौरिया में एक युवती के साथ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा न्यायालय के आदेश पर करहल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़िता ने बताया कि जून 2022 में वह अपनी दूर की रिश्तेदार ऊषा देवी के घर गई थी, जो नगला भदौरिया में रहती हैं। उसी दौरान ऊषा देवी के पति अनिल कुमार के रिश्तेदार शैलेंद्र और अंशु (निवासी मिलिक) तथा उनकी मां पुष्पा देवी से उसका परिचय कराया गया।
नशीली कोल्ड ड्रिंक से अचेत हुई युवती
“हमें इंसाफ चाहिए”: मैनपुरी के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
पीड़िता के अनुसार, 20 अगस्त 2022 को ऊषा देवी के बुलाने पर वह दोबारा उनके घर गई। वहां पहले से मौजूद शैलेंद्र और अंशु ने ऊषा देवी के साथ मिलकर साजिश रची। ऊषा देवी ने उसे एक कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीने के कुछ समय बाद वह अचेत हो गई। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हैं और दोनों आरोपित पास ही मौजूद हैं। तभी आरोपियों ने उसे उसका ही एक अश्लील वीडियो दिखाया और धमकी दी कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर देंगे।
ब्लैकमेलिंग और बार-बार दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शैलेंद्र और अंशु ने कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए। वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी और डर के कारण किसी को कुछ नहीं बता पाई। जब उसने आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की बात कही तो आरोपियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग कर दी। ऊषा देवी ने भी धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसे शैलेंद्र और अंशु के साथ संबंध बनाते रहना होगा।
स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने साहस जुटाकर थाना करहल में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने संज्ञान लेते हुए करहल थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
मैनपुरी गोलीकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार पहुंचा SP कार्यालय, जानें पूरा मामला
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
न्यायालय के निर्देश पर करहल थाना पुलिस ने शैलेंद्र, अंशु, ऊषा देवी और पुष्पा देवी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और प्रकरण की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

