Agra Crime News: नाबालिग को बनाया था अपनी हवस का शिकार, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 10:00 AM IST

आगरा: थाना खेरागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घिनौनी घटना बीते दिनों की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जब आरोपी युवक ने रात के समय नाबालिग को उसके घर से उठाकर ले गया था। मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया।

घटना की जानकारी

आरोपी युवक ने कुछ दिन पहले रात के समय एक नाबालिग लड़की को उसके घर से उठाकर ले गया था। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता डर के कारण किसी से यह बात नहीं कह पाई, लेकिन पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फुटेज में आरोपी युवक को नाबालिग को घर से बाहर ले जाते हुए देखा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कौन है आरोपी

आरोपी युवक ठेला लगाने का काम करता है। वह इलाके में एक सामान्य युवक के रूप में पहचाना जाता था, लेकिन उसके द्वारा की गई यह घिनौनी हरकत सबको चौंका देने वाली थी। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पूरी मेहनत की और अंत में उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान

डीसीपी वेस्ट, अतुल शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और पुलिस ने मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 21 April 2025, 10:00 AM IST