मैनपुरी में जहरखुरानी का मामला: सड़क किनारे बेसुध मिला युवक, मुंह से झाग निकलते देख हड़कंप

कुरावली के जीटी रोड बस स्टैंड के पास एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला, जिसके मुंह से सफेद झाग निकल रहे थे। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी भेजा और उसकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ हो सकता है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 December 2025, 11:09 AM IST

Mainpuri: कुरावली में जीटी रोड बस स्टैंड के पास देर रात एक सनसनीखेज जहरखुरानी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पड़ा मिला, जिसके मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने पहले उसे नशे की हालत में समझा, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने के बाद, कोबरा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। युवक के बेहोश होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस ने उसकी जान बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पास के ऑटो में बैठाकर कुरावली सीएचसी भेजा, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की स्थिति गंभीर थी, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है।

मैनपुरी में पति-पत्नी और वो का विवाद, पत्नी पर चाकू से हमला; SP से शिकायत

युवक के पास मिले कपड़े

युवक के पास एक थैला मिला, जिसमें कुछ कपड़े थे। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शायद एक यात्री था और अपनी यात्रा के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानी के मामले में आमतौर पर आरोपी व्यक्तियों को राहगीरों को नशीली दवाइयां देकर उनका सामान लूटने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने थैले से मिले कपड़ों को आधार बनाकर युवक की पहचान की कोशिश की है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

क्या है जहरखुरानी?

जहरखुरानी एक आपराधिक गतिविधि है, जिसमें अपराधी किसी व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिला कर उसे बेहोश कर देते हैं। फिर जब व्यक्ति बेहोश होता है, तो अपराधी उसे लूट लेते हैं। यह एक बहुत ही खतरनाक तरीका है, जिसे अक्सर राहगीरों, खासकर अकेले यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाकर किया जाता है।

मैनपुरी में रंजिश का खौफ: महिला और बच्चों पर हमला, DM से लगाई गुहार

पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू

कुरावली पुलिस के एसएचओ ने बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि युवक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान का पता चल सके। हम इस मामले में पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी सच्चाई का पता चल जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 6 December 2025, 11:09 AM IST