Site icon Hindi Dynamite News

Munger News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, चालक फरार

हेमजापुर थाना क्षेत्र में एक युवा मजदूर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Munger News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, चालक फरार

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक युवा मजदूर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय वेंकटेश कुमार के रूप में हुई, जो हेमजापुर के गोपाल यादव का पुत्र था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर सहित फरार हो गया, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वेंकटेश कुमार आरपीएम ईंट भट्टा में मजदूरी का काम करता था। वह रोज की तरह बुधवार सुबह ईंट भट्टा से ट्रैक्टर में ईंट लोड करके हेमजापुर गया था। ईंट उतारने के बाद वह उसी ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और वेंकटेश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, ट्रैक्टर का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और वेंकटेश के शव को लेकर मुंगेर के सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए, जहां उनकी चीख-पुकार और गमगीन माहौल ने सभी का दिल दहला दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और उन्होंने ट्रैक्टर चालक पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि चालक ने जानबूझकर लापरवाही बरती, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कुछ परिजनों ने तो यह भी आरोप लगाया कि चालक ने वेंकटेश को जानबूझकर मौत के घाट उतारा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हेमजापुर क्षेत्र में ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हैं। ट्रैक्टरों का उपयोग अक्सर असुरक्षित तरीके से किया जाता है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Exit mobile version