Site icon Hindi Dynamite News

छोटी दिवाली पर चोरी की वारदात: नकाबपोश चोरों ने कपड़े की दुकान से उड़ाए 2.21 लाख, वीडियो वायरल

मऊपाकड़ बाजार में चोरों ने गीता साड़ी सेंटर में तोड़-फोड़ कर ₹2 लाख 21 हजार नगदी चोरी कर ली। CCTV में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस की निष्क्रियता पर दुकानदार और जनता नाराज हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
छोटी दिवाली पर चोरी की वारदात: नकाबपोश चोरों ने कपड़े की दुकान से उड़ाए 2.21 लाख, वीडियो वायरल

Maharajganj: त्यौहारों की खुशी के बीच चोरों ने शहर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। नगर के मऊपाकड़ बाजार स्थित गीता साड़ी सेंटर में 19-20 अक्टूबर की रात नकाबपोश चोरों ने हाथ में रॉड लेकर दुकान का ताला तोड़ दिया और काउंटर में रखी ₹2 लाख 21 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना ने न सिर्फ दुकानदार बल्कि पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

चोरी की पूरी वारदात और तैयारी

दुकानदार आदित्य अग्रहरि ने बताया कि चोरों ने पहले शटर का ताला बड़ी सफाई से तोड़ा। इसके बाद दुकान के भीतर घुसकर काउंटर में रखी नगदी लेकर भाग गए। चोरी का इतना ही नहीं, चोरों ने CCTV के सबूत मिटाने के इरादे से दुकान से वाईफाई बॉक्स भी उठा लिया, जिसे उन्होंने DVR समझ लिया था।

महराजगंज में मामूली विवाद बना जानलेवा: नाली में पेशाब करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया हमला

सुबह हुई घटना का खुलासा

दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ और दुकान का सामान अस्त-व्यस्त मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आदित्य ने कहा कि चोरी की घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।

CCTV में कैद हुई चोरी

घटना के दौरान दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे ने पूरी वारदात रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि नकाबपोश चोर किस तरह से दुकान से बाहर निकलते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वारदात को देखकर हैरान हैं कि इतने बड़े अपराध के बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।

दुकानदार की नाराजगी और मांग

आदित्य अग्रहरि ने कहा कि उनका व्यापार उनके पूरे परिवार का जीवनयापन है और चोरी की इस घटना ने उन्हें वित्तीय और मानसिक दोनों तरह से नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और चोरी की राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए।

महराजगंज में पत्नी दो बच्चों संग लापता, चार दिनों से भूखे-प्यासे बच्चों की याद में तड़प रहा पिता

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाना कानून और व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

सुरक्षा व्यवस्था और व्यापारियों की चिंता

घटना ने मऊपाकड़ बाजार के अन्य व्यापारियों में भी डर और चिंता पैदा कर दी है। व्यापारी अब अपने व्यवसाय के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की ओर मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

CCTV वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। लोगों ने प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस क्यों निष्क्रिय रही। वीडियो में चोरी की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिससे स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version