देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। चोरी की दो मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट और 15.4 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई है।

दो तस्कर गिरफ्तार
Deoria: देवरिया जिले में अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तस्कर अब नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सतर्क पुलिस की नजर से बच पाना आसान नहीं रहा। चोरी की मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध शराब के साथ दो शातिर तस्करों की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई देवरिया जनपद के थाना बनकटा क्षेत्र की है। बुधवार को पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिलों से शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है।
देवरिया में दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, ‘Operation Conviction’ में पुलिस को बड़ी सफलता
सूचना के आधार पर बनकटा पुलिस ने सोहनपुर एकडगा मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के पास घेराबंदी की। कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिल वहां पहुंचीं। पुलिस ने जब जांच की तो दोनों बाइक चोरी की निकलीं और उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। तलाशी के दौरान 77 पाउच बंटी बबली ब्रांड की अवैध देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 15.4 लीटर बताई गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भानुप्रताप यादव पुत्र रामनाथ यादव और परमजीत गोड़ पुत्र स्वर्गीय रामविलास गोड़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपी थाना बनकटा क्षेत्र के कुम्भाचक गांव के रहने वाले हैं और शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाने की फिराक में थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में बनकटा पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजन सिंह, हेड कांस्टेबल गौरीशंकर चौहान और कांस्टेबल रवि राय शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बनकटा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।