Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Fraud: बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 7 लाख, पीड़ित ने कोतवाली में लगाई गुहार

महराजगंज में जमीन बेचकर जमा किए गए सात लाख रुपये खाते से गायब हो गए। पीड़ित ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Fraud: बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 7 लाख, पीड़ित ने कोतवाली में लगाई गुहार

Maharajganj: महराजगंज जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ उसके ही जानने वालो ने विश्वासघात कर दिया। पीड़ित ने अपनी जमीन बेचकर सात लाख रुपये बैंक खाते में जमा किए थे, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके खून-पसीने की कमाई पर उसके ही परिचित द्वारा हाथ साफ कर देंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित हरिद्वाचंद पुत्र रामनरेश, निवासी जयप्रकाश नगर, गली संख्या 7, नगर पालिका परिषद, महराजगंज ने आरोप लगाया है कि उसके जानने वाले मोहन और उसकी पत्नी बिंदु, निवासी गौनारिया ने मिलकर साजिश रचते हुए बैंक खाते से सात लाख रुपये निकाल लिए। जब हरिद्वाचंद ने बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया, तो उसमें रुपये की निकासी की पूरी जानकारी सामने आ गई।

बुजुर्ग का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। उनका आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में न केवल धोखाधड़ी हुई है बल्कि रिश्तेदारी के नाम पर विश्वास को भी चकनाचूर किया गया है।

 

 

Exit mobile version