Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow News: तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 3 लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सड़क किनारे खड़े 3 लोगों पर चढ़ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Lucknow News: तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 3 लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े 3 लोगों को रौंद दिया और फिर खंभे से टकरा गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना करीब 3 बजे शिया पीजी कॉलेज के सामने हुई, जहां अचानक एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और तबाही मचाई।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाई और यह सड़क किनारे खड़े 3 लोगों पर चढ़ गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि दो स्कूटी और एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं फुटपाथ पर रखा दुकान का सामान भी टूट गया। कार के खंभे से टकराने के बाद वह रुक गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

घायलों की स्थिति और उपचार

हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को तुरंत बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 45 वर्षीय वीरेंद्र पांडेय की मौत हो गई। वीरेंद्र पांडेय ज्वाला देवी मंदिर, खदरा लखनऊ के रहने वाले थे। इसके अलावा, 10 वर्षीय बच्चा दक्ष सोनकर और अज्ञात महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घायल महिला भीख मांगकर जीवनयापन करती थी और क्षेत्र में यह हादसा होने से उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना स्थल की स्थिति

घटना स्थल पर भीड़-भाड़ बहुत थी, क्योंकि यह इलाका काफी व्यस्त है। सड़कों पर भारी तादाद में लोग मौजूद थे, और कई वाहन भी खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति अत्यधिक थी, जिसके कारण वह बेकाबू हो गई और हादसा हुआ। यदि कार खंभे से नहीं टकराती, तो हादसा और भी भीषण हो सकता था।

कार चालक की गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने कार को पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड पाया। पुलिस ने महिला चालक को हिरासत में ले लिया है, हालांकि महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार और घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version