Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल; अब हुआ ये बड़ा एक्शन

गोरखपुर के गीडा में पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम के मामले में पुलिस ने अब बड़ा एक्शन लिया है। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल; अब हुआ ये बड़ा एक्शन

गोरखपुर: जनपक के थाना गीडा क्षेत्र में दशहरा विवाद में घायल युवक की मौत के बाद उपजे बवाल और पुलिस टीम पर हमले के मामले में अब एक्शन हुआ है। इस घटना में तब पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विकास निषाद पुत्र महेंद्र निषाद और सुभाष कुमार पुत्र स्व. रामहरी निवासी जवाहर चक, नौसड़, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, दशहरा पर्व के दौरान डेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में जवाहर चक निवासी हनुमान निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

मृतक के परिजनों और समर्थकों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। भीड़ ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब समझाने का प्रयास किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए राजघाट श्मशान घाट ले जाने का प्रयास किया, तो उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया।

उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और बमुश्किल स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर थाना गीडा पर मुकदमा संख्या 609/2025 धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 121(1), 132, 125, 221, 324(4), 109 बीएनएस व 7 सीएल एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय, उपनिरीक्षक नितिन श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजीत यादव, प्रदीप कुशवाहा, गोपाल किंकर पांडेय और कमलेश पाल शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version