Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी हिरासत में

चौरी चौरा पुलिस ने चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Gorakhpur News: चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी हिरासत में

गोरखपुर: चौरी चौरा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के दो हैंड पंप और दो इलेक्ट्रिक मोटर बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 10 मई 2025 को अभियुक्तों द्वारा वादिनी के मोटर और हैंड पंप की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के आधार पर थाना चौरी चौरा में मुकदमा संख्या 250/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 351(2), और 351(3) के तहत मामला दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों घनश्याम, सोनू भारती, दीपक और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) भा.द.वि. को भी जोड़ा गया।

जानें कौन हैं गिरफ्तार आरोपी

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घनश्याम पुत्र सरदार प्रसाद और सोनू भारती पुत्र छोटेलाल भारती निवासी बरही, थाना चौरी चौरा, गोरखपुर का नाम शामिल है। जिनपर आपराधिक इतिहास में मुकदमा संख्या 250/2025, धारा 303(2), 351(2), 351(3), 317(2) भा.द.वि. शामिल है। इसके अलावा, दीपक पुत्र राकेश, निवासी बरही, थाना चौरी चौरा, गोरखपुर। दीपक का आपराधिक रिकॉर्ड अधिक गंभीर है, जिसमें मुकदमा संख्या 250/2025 के अलावा मुकदमा संख्या 152/24, धारा 147, 452, 354, 323, 395, 504, 506, 325 भा.द.वि. भी शामिल है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो हैंड पंप और दो इलेक्ट्रिक मोटर बरामद किए, जो चोरी की घटना में इस्तेमाल हुए थे।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व वाली टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शेषमणि सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ झा, हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल बुद्धिसागर, कांस्टेबल पिंटू कुमार यादव और कांस्टेबल आजाद अली शामिल थे।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित अपराधियों की तलाश भी की जा रही है।

Exit mobile version