Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: बड़हलगंज में बाढ़ मॉक ड्रिल, ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

बड़हलगंज क्षेत्र के बाढ़ संभावित इलाकों में गुरुवार को जिला प्रशासन ने व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: बड़हलगंज में बाढ़ मॉक ड्रिल, ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

गोरखपुर : बड़हलगंज क्षेत्र के बाढ़ संभावित इलाकों में गुरुवार को जिला प्रशासन ने व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। यह मॉक ड्रिल बड़हलगंज के प्रसिद्ध मुक्तिपथ पर आयोजित की गई, जहां ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने के उपायों की जानकारी देने के साथ-साथ जीवन रक्षक प्रशिक्षण भी दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर प्रशासन की ओर से बाढ़ से पहले और बाद की स्थिति में क्या करें और क्या न करें जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, राहत सामग्री वितरण, प्राथमिक चिकित्सा सेवा, आपातकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन और संचार व्यवस्था की समीक्षा की गई। उद्देश्य स्पष्ट था—आपदा के समय जानमाल की हानि को न्यूनतम करना।

सभी विभाग अलर्ट मोड पर

उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल और क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय की अगुवाई में इस अभियान का संचालन किया गया। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपदा के समय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से उनके साथ खड़ा रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का पानी खतरे के निशान को छूने की कगार पर है, इसलिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं।

ये सभी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, अधिशासी अधिकारी राम समुख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र नाथ ठाकुर, रजनीश चौरसिया, राकेश गुप्ता, संतोष जायसवाल, सुरेश उमर, अमरजीत गौतम, डॉ. अरविंद यादव, राजेश राजभर और थाना प्रभारी चंद्र भान सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Gorakhpur News: गोरखपुर में अंडा खाने की बात पर खून-खराबा, चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने की मॉक ड्रिल की सरहाना

स्थानीय लोगों ने इस मॉक ड्रिल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की यह पहल सराहनीय है और इससे बाढ़ जैसी आपदा के दौरान उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा। मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि संकट की घड़ी में राहत और बचाव कार्य समयबद्ध ढंग से संचालित हो सके।

Maharajganj Crime: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

Exit mobile version