Gorakhpur Crime News: मोबाइल झपटमार ऐसे फंसा पुलिस के जाल में, आईफोन बरामद

जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया आईफोन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 January 2026, 4:46 AM IST

Gorakhpur: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया आईफोन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति का खुलासा होता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना चिलुआताल पर पंजीकृत दो अलग-अलग मुकदमों में वांछित अभियुक्त अभिषेक निषाद को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक निषाद पुत्र अमरदीप निषाद, निवासी महुआपार, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त को लूट के एक अदद आईफोन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

घटना के संबंध में वादी ने थाना चिलुआताल में तहरीर देकर बताया था कि वह घर जाते समय रास्ते में रुककर मोबाइल से बात कर रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अभियुक्त वहां पहुंचे और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद थाना चिलुआताल पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक निषाद के खिलाफ गोरखपुर और संतकबीरनगर जनपदों में लूट व अन्य गंभीर धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरज सिंह, उप निरीक्षक चन्दन नारायण सिंह, उप निरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल मनीष मिश्रा, कांस्टेबल शिव शंकर और कांस्टेबल सुजीत कुमार शामिल रहे।

चिलुआताल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur,

Published : 
  • 1 January 2026, 4:46 AM IST