Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime: अस्थियां विसर्जित करने जा रहे परिवार पर आई आफत, पलक झपकते ही चार लोगों की उठी अर्थी

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई। इस हादसे में चार की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur Crime: अस्थियां विसर्जित करने जा रहे परिवार पर आई आफत, पलक झपकते ही चार लोगों की उठी अर्थी

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार कार खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्चा घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज सुनकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को सीएचसी हरदो भेजा गया।

घायलों की स्थिति और मृतकों की पहचान

सीएचसी हरदो में चार लोगों को मृत घोषित किया गया, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों में झांसी निवासी रामकुमार शर्मा (55), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार शुभम (35) और पराग चौबे (50) शामिल हैं। घायल होने वाले व्यक्तियों में चारू (35) और 12 वर्षीय काश्विक शामिल हैं। यह परिवार प्रयागराज में अपने बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने के लिए जा रहा था। आदित्य की मृत्यु हाल ही में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नदी में डूबने से हुई थी।

डंपर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार

शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे कार जब खागा कोतवाली के सुजानीपुर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा। इस दौरान, डंपर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई

खागा के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को फतेहपुर मोर्चरी भेजा और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version