पति हुआ फेल! ससुर बोला- बहुरानी मेरे साथ बिस्तर पर…पढ़ें मैनपुरी का शर्मनाक मामला

मैनपुरी में युवती ने ससुराल वालों पर शारीरिक शोषण और रंगदारी की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया। युवती का कहना है कि शादी के बाद उसके पति ने अपनी शारीरिक अक्षमता छिपाई और बाद में ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 October 2025, 1:58 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी के एक गांव में एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती के अनुसार, उसकी शादी 1 मार्च 2025 को एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद उसे यह एहसास हुआ कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। शुरुआत में उसने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब यह स्थिति साफ हुई, तो युवती ने अपने सास-ससुर से इस बारे में बात की।

ससुर ने शारीरिक शोषण और संबंध बनाने का दबाव डाला

युवती का कहना है कि जब उसने अपने ससुरालवालों को इस विषय पर बताया, तो उसके ससुर ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। सास ने भी इस दबाव को स्वीकार किया और स्थिति को चुपचाप देखती रही। ससुरालवालों की तरफ से यह सब मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का रूप ले लिया। युवती ने इसका विरोध किया, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी।

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)

बीमारी का बहाना बनाकर स्थिति छिपाई

शादी के पहले और दूसरे दिन की विदाई में पति ने युवती से दूरी बनाए रखी। बीमारी का बहाना देकर उसने अपनी वास्तविक स्थिति को छिपाया। इस दौरान पीड़िता को शारीरिक शोषण और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। युवती को धीरे-धीरे यह समझ में आया कि उसके पति की शारीरिक अक्षमता के कारण शादी में झूठ बोला गया था।

मैनपुरी में मानवता शर्मसार: दबंगों ने दिव्यांग पवन कुमार के साथ मारपीट, एसपी से की शिकायत

ससुर द्वारा अश्लील हरकत और बंधक बनाए जाने का आरोप

28 अप्रैल 2025 को जब युवती अपने ससुर को चाय देने गई, तो उसने ससुर द्वारा जबरन शारीरिक शोषण और अश्लील हरकत का आरोप लगाया। ससुर ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, और जब उसने विरोध किया, तो उसे बंधक बना लिया। युवती किसी तरह मौके का फायदा उठाकर अपने मायके पहुंची और पूरी घटना को बताया।

पुलिस से शिकायत और जांच की शुरुआत

मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के परिवार ने पहले जैथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद यह मामला एसपी गणेश प्रसाद साहा तक पहुंचा, जिनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 7 October 2025, 1:58 PM IST