Site icon Hindi Dynamite News

बहू को घर से खींचकर सरेआम लात-घूंसों से पीटा, जानें क्या है इसका कारण

जिले में परिवार ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बहू को घर से खींचकर सरेआम लात-घूंसों से पीटा, जानें क्या है इसका कारण

कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के पतारी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को उसके ही परिवार के सदस्यों ने घर से खींचकर सरेआम बेरहमी से पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना में सास ने बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी एक नहीं चली।

घर से बाहर खींचकर की गई पिटाई

घटना में पीड़िता को कथित रूप से घर से बाहर खींचकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में हुआ, लेकिन महिला के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि परिवार के पुरुष और महिलाएं मिलकर बहू पर टूट पड़े।

सास ने बचाने की कोशिश की

मारपीट के दौरान पीड़िता की सास लगातार अपने बेटे और अन्य परिजनों से बहू को छोड़ने की गुहार लगाती रही। वह बार-बार कहती रही कि बहू को मत मारो, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। सास खुद भी बीच-बचाव करने में असहाय नजर आई।

घरेलू विवाद बना मारपीट की वजह

बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद घरेलू कलह और आपसी कहासुनी के कारण शुरू हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया। कुछ दिनों से घर के माहौल में तनाव बना हुआ था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े आम हो चुके थे, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुँच गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना का वीडियो किसी स्थानीय युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। साढ़ थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version