Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में दबंगों का कहर: पीड़ित परिवार के साथ मारपीट, थाने में नहीं हुई सुनवाई

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के रतिभानपुर गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला कर महिला को कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। थाने में शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। मामले में पुलिस की लापरवाही सवालों के घेरे में है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मैनपुरी में दबंगों का कहर: पीड़ित परिवार के साथ मारपीट, थाने में नहीं हुई सुनवाई

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक पीड़ित परिवार के साथ गांव के दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। थाने में शिकायत के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

रतिभानपुर गांव में 27 जुलाई की रात को एक दबंगई से भरा हमला हुआ। गांव निवासी कामिल पुत्र जलील खां के परिवार को गांव के ही चार दबंग युवकों प्रवेंद्र यादव, बबलू यादव, देवानंद यादव, और राहुल यादव ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि विरोध करने पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

घर में घुसकर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला

कामिल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जब परिवार ने जान बचाने के लिए घर के अंदर भागने की कोशिश की, तो आरोपी पीछे-पीछे वहां तक आ धमके। बबलू यादव ने कामिल की पत्नी पर कुल्हाड़ी (टकोरा) से हमला कर दिया, जिससे महिला के जबड़े में गंभीर चोटें आईं और दांत टूट गए। घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है और न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

थाने में नहीं हुई सुनवाई, एसपी के पास पहुंचा परिवार

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी जब पीड़ित परिवार करहल थाने पहुंचा, तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा अनदेखी किए जाने से आहत परिवार ने अंततः पुलिस अधीक्षक (एसपी) मैनपुरी से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया और कार्रवाई की गुहार लगाई।

“न्याय नहीं मिला, इसलिए एसपी के पास आए”

पीड़ित कामिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि दबंगों की धमकियों और मारपीट से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। थाना करहल में बार-बार जाकर शिकायत करने के बावजूद किसी अधिकारी ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जिससे मजबूर होकर वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत पर उचित जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version