Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल में भर्ती एक मरीज की देखभाल करने आई महिला के साथ सफाईकर्मी ने रेप किया। पीड़िता ने किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और मेडिकल कॉलेज में स्थित पुलिस चौकी में पहुंचकर मदद मांगी।
मरीज की देखभाल करने आई थी महिला
जानकारी के अनुसार, थाना कांट क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति पिछले तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के पुरुष मेडिसिन वार्ड में भर्ती था। वह यूरिन से संबंधित बीमारी से पीड़ित है। उसकी देखभाल करने के लिए उसकी भाभी अस्पताल में रुकी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उसने वार्ड में ड्यूटी कर रहे सफाईकर्मी जयशंकर से मदद मांगी कि किसी अच्छे डॉक्टर से उसके देवर को दिखा दिया जाए। जयशंकर ने महिला को झांसे में लेते हुए कहा कि वह उसे डॉक्टर के पास ले चलेगा।
शाहजहांपुर में परिवारिक विवाद में मां और बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, गांव में पसरा सन्नाटा
डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने किया कांड
आरोपी जयशंकर महिला को वार्ड से बाहर लेकर स्टाफ बाथरूम की ओर ले गया। महिला को शक भी नहीं हुआ क्योंकि वह आरोपी को पहले से जानती थी। दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। लेकिन मौका पाकर जयशंकर ने उसे बाथरूम में घसीट लिया, दरवाजा बंद कर लिया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक, उसने विरोध करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने जबरदस्ती की। किसी तरह मौका पाकर वह बाहर भागी और शोर मचाया।
पुलिस चौकी पहुंची पीड़िता
वारदात के बाद पीड़िता रोते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पुलिस चौकी पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाईकर्मी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।
आरोपी पहले से जानता था पीड़िता को
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जयशंकर उनके ही क्षेत्र का रहने वाला है और पहले से जान-पहचान थी। उसने भरोसे का फायदा उठाकर यह शर्मनाक कृत्य किया। महिला ने बताया कि सुबह मैंने उससे कहा कि किसी डॉक्टर को बुला दो ताकि भइया को दिखा सकूं। उसने कहा चलो, मैं ले चलता हूं। लेकिन बीच रास्ते में उसने मुझे स्टाफ बाथरूम में घसीट लिया और दरवाजा बंद कर दिया। किसी तरह से छूटकर मैं बाहर निकली और पुलिस को बताया।
शाहजहांपुर में किसानों को मिली बड़ी राहत, यूपी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
घटना के बाद भी आरोपी करता रहा काम
आश्चर्य की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी जयशंकर बिना डर के फिर से अपने काम में लग गया था। लेकिन महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सन फैसिलिटी फर्म की तरफ से मेडिकल कॉलेज में बतौर सफाईकर्मी काम करता है। वह अस्पताल का स्थायी कर्मचारी नहीं है।
प्राचार्य बोले- आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। उन्होंने बताया कि आरोपी मेडिकल कॉलेज का रेगुलर कर्मचारी नहीं है। वह एक प्राइवेट फर्म के माध्यम से कार्यरत था। हमने संबंधित फर्म को पत्र लिखकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही पुलिस भी अपनी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

