Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya Crime News: सूखे नाले में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से फैली सनसनी

औरैया में युवक का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auraiya Crime News: सूखे नाले में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से फैली सनसनी

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सौरिख क्षेत्र में सोमवार को एक सूखे नाले से अज्ञात युवक शव मिला। युवक का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव की स्थिति और स्थान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

5 से 7 दिन पुराना हो सकता है शव

मौके पर पहुंचे सौरिख थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि शव की हालत को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मृत्यु करीब 5 से 7 दिन पूर्व हुई है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

मृतक की उम्र और पहनावा

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है। शव पर नीले रंग की पैंट और आसमानी रंग की शर्ट थी। उसकी आंखों पर चश्मा लगा हुआ मिला और दाएं हाथ में कलावा बंधा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक हिंदू धर्म से संबंधित हो सकता है।

हत्या की आशंका प्रबल

शव जिस स्थिति में नाले से बरामद हुआ है, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह मामला सामान्य मौत का नहीं बल्कि हत्या का हो सकता है। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे पुलिस को उसकी पहचान में कठिनाई हो रही है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव के आसपास से साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने शव को पूरी सतर्कता के साथ बाहर निकाला और उसके कपड़े, शरीर पर मिले निशानों और आसपास की मिट्टी को जांच के लिए सुरक्षित किया है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण साफ हो सकेगा। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान हैं या नहीं।

Exit mobile version