Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ, भाजपा नेता के घर शराब पार्टी, गोली से मचा हड़कंप

बिहार के मुंगेर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ, भाजपा नेता के घर शराब पार्टी, गोली से मचा हड़कंप

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब  मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियार चक सिलहा में चल रही पार्टी के बीच बवाल मच गया। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।  बता दें कि, पूरा मामला  मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियार चक सिलहा का है। यहां  सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रॉपर्टी डीलर 35 वर्षीय रवीश कुमार उर्फ रावो पासवान की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी गई। जिससे हत्याकांड़ से ईलाके में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुासर, इस घटना से पहले भाजपा नेता के घर शराब पार्टी भी हुई थी। जिसका हिस्सा रवीश कुमार थें। ऐसे में अब हत्याकांड़ मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह है पूरा मामला

मनिहार चेक स्थित एक भाजपा नेता के घर में कई लोग शराब की पार्टी मनाने के बाद यह सभी लोग घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। तभी बाइक पर सवार बदमाशों में से एक बदमाश छोटू मंड़ल ने गोली चला दी। मिली जानकारी के अनुसार, छोटू मंड़ल और रवीश के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिसके कारण प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई।

Healthy Skin: अगर आपकी स्किन है ड्राई, तो इन गलतियों से रहें दूर, वरना चेहरा दिखेगा और भी बेजान

पुलिस को सूचना दिया गया

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा घटना का सूचना दिया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम का मुआयना किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को नजदीकी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

SSC में जीडी भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, भारी संख्या में बढ़ी पदों की संख्या, यहां जानें सबकुछ

पहले भी प्रोपर्टी डीलर की हत्या का मामला आया

इससे पहले भी बिहार के मुंगेर में प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। जिसका मुख्य वजह 6 करोड़ रुपए की विवादित जमीन थी । इस हत्याकांड़ को अंजाम देने के लिए सुनियोजित शाजिश रची गई थी। हमलावरों ने 16 राउंड फायरिंग की थी। जिनमें से 8 गोलियां सीधे डीलर के सीने में धस गई थी।

गाजियाबाद: असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया मौत को गले, पत्नी ने किया ये खुलासा

परिजनों में शोक की लहर

मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी भी लगाई। पुलिस से न्याय की गुहांर लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Bihar Crime News: जहानाबाद जिले में अचानक ये क्या हुआ? पुलिस महकमें में अफरा तफरी; जानें पूरा मामला

Exit mobile version