Site icon Hindi Dynamite News

एनसीआर में गैंगस्टर्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; जानें क्या-क्या हुआ बरामद

दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गैंगस्टर्स के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी कारें, हथियार और 40 लाख से ज्यादा नकदी जब्त हुई है। ऑपरेशन में 25 टीमें और 380 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
एनसीआर में गैंगस्टर्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; जानें क्या-क्या हुआ बरामद

New Delhi: दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में आज सुबह से गैंगस्टर्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई चल रही है। दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसमें 25 टीमें और करीब 380 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी शामिल हैं। ऑपरेशन का नेतृत्व स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और हरियाणा की STF (स्पेशल टास्क फोर्स) कर रही है। छापेमारी सुबह शुरू हुई और अब तक कई जगहों से बड़ी बरामदगी की खबरें सामने आई हैं।

क्या-क्या बरामद हुआ?

• लग्जरी कारें: मर्सिडीज, ऑडी, BMW समेत कई लग्जरी कारें जब्त की गई हैं।
• बुलेटप्रूफ गाड़ियां: एक बुलेटप्रूफ एसयूवी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल बड़े गैंगस्टर्स करते थे।
• कैश: अलग-अलग ठिकानों से ₹40 लाख से अधिक नकदी बरामद की गई है।


• हथियार: 7 से अधिक अवैध हथियार और भारी मात्रा में कारतूस जब्त हुए हैं।
• महंगी घड़ियां: ब्रांडेड घड़ियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
• डिजिटल डिवाइसेज: 25 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त कर साइबर सेल को सौंपे गए हैं।

बड़ी खबर: तिहाड़ में बंद सीरिलय किलर सोहराब फरार; पैरोल पर था बाहर, UP STF जुटी तलाश में

ऑपरेशन की रणनीति

इस ऑपरेशन की तैयारी पिछले दो महीने से चल रही थी। पुलिस को इन गैंगस्टर्स की गतिविधियों को लेकर पुख्ता इनपुट मिला था कि NCR में इनकी फाइनेंसिंग, हथियारों की सप्लाई और रंगदारी वसूली का नेटवर्क फिर से सक्रिय हो रहा है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने पहले साइबर निगरानी, फिर फिजिकल सर्विलांस और बाद में कोर्ट से आवश्यक अनुमति लेकर एक साथ छापेमारी का फैसला किया। उद्देश्य था कि किसी भी गैंगस्टर को चेतावनी मिले बिना एक झटके में दबोचा जाए।

26 लोगों को हिरासत में लिया

इस कार्रवाई में अब तक कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अपराधी कपिल सांगवान, नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हैं। छापेमारी सुबह 4:30 बजे शुरू हुई थी और इसमें 25 टीमों और 380 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस ऑपरेशन का मकसद NCR में सक्रिय गैंग नेटवर्क को तोड़ना और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना था।

गिरफ्तार 6 गैंगस्टर्स की डिटेल्स

1. पवन उर्फ प्रिंस (18)
● नंदू गैंग से जुड़ा शूटर
● राजमंदिर स्टोर और छावला फायरिंग केस में नाम
● नाबालिग उम्र में ही कुख्यात अपराधी बना

2. हिमांशु उर्फ मछी (24)
● विक्की टक्कर गैंग का सक्रिय सदस्य
● 7 संगीन आपराधिक मामले दर्ज
● रंगदारी, फायरिंग, लूट जैसे अपराधों में लिप्त

3. प्रशांत
● नंदू गैंग का शूटर
● 11 आपराधिक केस दर्ज
● हत्या और हत्या की कोशिश के मामलों में शामिल

4. राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25)
● विक्की टक्कर गैंग का बेहद सक्रिय सदस्य
● 20 से ज्यादा मामले दर्ज
● सुपारी किलिंग और हथियार तस्करी में शामिल

5. अंकित धिंगरा उर्फ नोनी (34)
● नंदू गैंग से संबंध
● 10 आपराधिक मामले
● एनसीआर में अवैध वसूली और गन सप्लाई से जुड़ा नेटवर्क

6. प्रवीण उर्फ डॉक्टर
● कई गैंग के लिए काम करता रहा
● 25 से ज्यादा केस दर्ज

Exit mobile version