Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: हापुड़ के नेशनल हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे, सड़क हादसे में पांच युवक…

हापुड़ जिले में देर रात को एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। जानिए यह हादसा कैसे हुआ और पुलिस ने कैसे मदद की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Road Accident: हापुड़ के नेशनल हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे, सड़क हादसे में पांच युवक…

हापुड़: जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाईवे-9 स्थित शिवा ढाबा के पास शनिवार की देर रात हुआ। जिसमें एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में 5 युवक घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर है।

घायल लोग सीएचसी अस्पताल में भर्ती

इस हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा निवासी वरुण, कुणाल, प्रथम अपने साथी दिल्ली निवासी राहुल और मेरठ निवासी अन्नू के साथ गाड़ी से सवार होकर हापुड़ से गढ़ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ये लोग नेशनल हाईवे-9 स्थित शिवा ढाबा के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके से गुजर रहे अन्य वाहनों ने घायलों को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल लोगों को आसपास में मौजूद राहगीरों की मदद से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

सड़क हादसे की सूचना पुलिस ने घायलों के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन सीधा सीएचसी अस्पताल पहुंचे। वहां पर उनका हाल-जाना है। वहीं, गंभीर घायल को परिजन ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घायलों के परिजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी पुलिस का प्रयास है कि सभी घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

Exit mobile version