Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: जयपुर में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

राजास्थान के जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट अचानक धंस गया। मलबे में 5-7 लोग दबे होने की आशंका है। बता दें कि राहत कार्य में सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। इलाके में अफरातफरी मच गई है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Rajasthan News: जयपुर में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Jaipur: जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र के पानी गरो मोहल्ले में सोमवार शाम एक भयंकर हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना के अनुसार, एक निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट अचानक धंस गया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बचाव कार्य तुरंत शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टीम ने जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से मलबा हटाने की कोशिश शुरू कर दी। स्थानीय लोग भी इस कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

महिला की तलाश बनी पुलिस के लिए जानलेवा: आगरा-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो पुलिसकर्मियों की मौत

दबे लोगों की संख्या

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मलबे में 5 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक सभी की पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में समय की प्रतिस्पर्धा है क्योंकि दबे लोगों की जान जोखिम में है।

प्रशासन की तैयारी

प्रशासन ने हादसे वाले क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया है और आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया।

मलबा हटाने में तकनीकी मदद

राहत दल जेसीबी और क्रेन के माध्यम से मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं। तकनीकी टीम ने बताया कि बेसमेंट के ढहने की वजह जमीन की अस्थिरता या निर्माण सामग्री की कमी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी टीम रात दिन एक करके लोगों को निकालने में जुटी है।

Jaipur Hospital Fire : जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भीषण आग, 6 लोगों की मौत कई लोग घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

पड़ोसियों की चिंता

मोहल्ले के लोग और पड़ोसी घटना को देखकर सदमे में हैं। कई लोग राहत दल की मदद कर रहे हैं, जबकि अन्य अपने घरों में बंद हैं। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग प्रभावितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Exit mobile version