Site icon Hindi Dynamite News

अब ऑटो स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल, पढ़ें पूरी खबर

लोगों मे आज कल स्टंटबाजी का अलग ही शौक है। बाइक और कार के बाद अब ऑटो स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अब ऑटो स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर: जिले में युवाओं के बीच स्टंट करने की सनक अब जानलेवा रूप लेती जा रही है। जहां पहले बाइक और कार स्टंट के वीडियो वायरल हो रहे थे, अब ऑटो से स्टंटबाजी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गोविंदनगर थानाक्षेत्र के निराला नगर इलाके की बताई जा रही है।

ऑटो से कर रहा था खतरनाक करतब

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती ऑटो में खड़े होकर एक टायर पर संतुलन बनाते हुए स्टंट कर रहा है। ऑटो सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है और ड्राइवर खुद स्टंट करने में मशगूल है। यह स्टंट मिल्क बोर्ड पुलिस चौकी के ठीक पीछे की सड़क पर किया गया। जो इलाके की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक मानी जाती है।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि यह स्टंट नियमित रूप से कई जगहों पर किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस मौन है। लोगों ने पुलिस की लचर निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई न हुई, तो ये स्टंट किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

पुलिस की सख्ती के दावों की खुली पोल

पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने और ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद इस तरह के स्टंट खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कानून व्यवस्था की असल तस्वीर को उजागर कर रहा है।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

गोविंदनगर थाने की पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ऑटो चालक की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसे स्टंट करने वालों पर आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version