Site icon Hindi Dynamite News

प्रतापगढ़ में पुलिस के “ऑपरेशन लंगड़ा” को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन लंगड़ा" को बड़ी सफलता मिली है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
प्रतापगढ़ में पुलिस के “ऑपरेशन लंगड़ा” को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस के “ऑपरेशन लंगड़ा” को एक और बड़ी सफलता मिली है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियाही नहर के पास देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में करेला बाजार गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुबारक खान घायल हो गया है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस इलाके में देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुबारक खान मोटरसाइकिल से वहां से गुजर रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे मुबारक खान के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा।

बदमाशों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुबारक खान के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो दिन पहले पट्टी क्षेत्र के करेला बाजार में हुई फायरिंग की घटना में भी वह शामिल था। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

फरार अपराधियों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत फरार अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। यह अभियान अपराधियों में डर पैदा कर रहा है, वहीं कुछ अपराधी अभी भी पुलिस को चुनौती देने की कोशिश में लगे हुए हैं। घायल मुबारक का इलाज मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में कराया जा रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

साहसिक कदम की सराहना

इस पूरी कार्रवाई में एसओजी और स्थानीय पुलिस की तत्परता और साहसिक कदम की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन लंगड़ा तब तक जारी रहेगा जब तक जिले से अपराध का पूरी तरह सफाया न हो जाए। “ऑपरेशन लंगड़ा” का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण लगाना है।

Exit mobile version