Site icon Hindi Dynamite News

Amethi Crime News: आवासीय कॉलोनी में चल रहे अवैध अस्पताल में महिला की मौत से मचा हड़कंप; जानिए पूरा मामला

यूपीसीडा की आवासीय कॉलोनी में चल रहे एक कथित अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Amethi Crime News: आवासीय कॉलोनी में चल रहे अवैध अस्पताल में महिला की मौत से मचा हड़कंप; जानिए पूरा मामला

अमेठी: जिले के कमरौली थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 1 में बने यूपीसीडा की आवासीय कॉलोनी में चल रहे एक कथित अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आवासीय कॉलोनी में “उद्यान पॉलीक्लीनिक” के नाम से संचालित इस निजी अस्पताल में एक महिला का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की।

इलाज में हो रही घोर लापरवाही

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में न तो जरूरी चिकित्सा उपकरण मौजूद थे और न ही कोई विशेषज्ञ डॉक्टर। महिला की हालत बिगड़ने के बावजूद उसे सही समय पर रेफर नहीं किया गया और इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ न प्रशिक्षित था और न ही सही तरीके से मरीजों की देखभाल कर रहा था।

यूपीसीडा की भूमिका पर खड़े हुए सवाल

इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और यूपीसीडा की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर अस्पताल संचालित हो रहा है, वह क्षेत्र केवल आवासीय उपयोग के लिए चिन्हित है। इसके बावजूद यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा अस्पताल के लिए एनओसी जारी कर दी गई और स्वास्थ्य विभाग ने भी मानकों को दरकिनार करते हुए इस पॉलीक्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कर दिया।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित

स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय इलाके में चल रहे इस तरह के अस्पतालों से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अवैध अस्पताल पर कार्रवाई की मांग

जिले के स्वास्थ्य विभाग और यूपीसीडा के अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित इस अवैध अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। अब देखना यह है कि प्रशासन दोषियों पर क्या कदम उठाता है।

Exit mobile version