Site icon Hindi Dynamite News

गांव के आपसी विवाद में हुई युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी; जानें पूरा मामला

आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में युवक की मौत हो गई। जिससे बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तालाश जारी है।
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
गांव के आपसी विवाद में हुई युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी; जानें पूरा मामला

देवरिया: जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना 13 जून 2025 को उस वक्त हुई जब राज निषाद पुत्र भीम निषाद, निवासी छपरा बुजुर्ग थाना एकौना जनपद देवरिया, ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद पुत्र रामनिवास, निवासी विट्ठलपुर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद घायल भोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 जून को उसकी मौत हो गई।

रुद्रपुर थाने में ममला दर्ज

घटना के संबंध में भोलू की मां दुर्गावती देवी की तहरीर पर रुद्रपुर थाने में ममला दर्ज किया गया था। बाद में भोलू की मौत के पश्चात मेडिकल रिपोर्ट व चिकित्सकीय बयान के आधार पर धारा 105 बीएनएस को भी मुकदमे में जोड़ा गया।

अपराधियों पर चलाए गए अभियान

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरीराम यादव के पर्यवेक्षण में रुद्रपुर पुलिस ने 24 जून को मुख्य आरोपी राज निषाद को ग्राम सेमरौना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

वीडियो के आधार पर कार्रवाई

घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक लड़के को मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो के आधार पर मृतक की मां ने तत्काल तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। शेष दो वांछित आरोपी—रतनदीप निषाद पुत्र हरिलाल निषाद निवासी विट्ठलपुर तथा सन्नी निषाद पुत्र सचिन निषाद निवासी सिहोरचक—की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version