New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन कुछ देर बाद बाजार अचानक गिरावट की ओर मुड़ गया। बीएसई सेंसेक्स 116 अंक यानी 0.14 प्रतिशत टूटकर 82,611 के स्तर पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 13 अंक यानी 0.05 प्रतिशत नीचे गिरकर 25,207 पर बंद हुआ। इस गिरावट के पीछे एक वजह एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी को भी माना जा रहा है, जो कि आज गुरुवार को होनी है।
बाजार में किन शेयरों में रही हलचल?
एनएसई निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा नुकसान ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में देखने को मिला। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी रही।
बाजार में व्यापक रूप से मुनाफावसूली भी देखी गई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.07 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत गिर गए। खास बात यह रही कि निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जो करीब 1 प्रतिशत नीचे रहा। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, कोफोर्ज और इंफोसिस जैसे आईटी दिग्गज तिमाही नतीजों के बाद 6 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके अलावा टीसीएस, एलटीआई माइंडट्री और एम्फैसिस जैसे अन्य आईटी शेयर भी दबाव में रहे।
निफ्टी रियल्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
कल का बाजार प्रदर्शन
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 82,726.64 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 159 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 25,219.90 अंक पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार को एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मजबूती मिली थी।
एशियाई और अमेरिकी बाजार में भी तेजी
जापान और अमेरिका के बीच हुई ट्रेड डील तथा यूरोपीय यूनियन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत से एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.2 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निक्केई 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोस्पी इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स स्थिर रहा।
वॉल स्ट्रीट में भी जोरदार तेजी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, 0.78 प्रतिशत बढ़कर 6,358.91 पर पहुंचा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 507.85 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,010.29 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.61 प्रतिशत बढ़कर 21,020.02 अंक पर बंद हुआ, जो पहली बार 21,000 अंक के ऊपर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज के कारोबार में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और आइनॉक्स विंड के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एसबीआई लाइफ, अदानी एनर्जी, केनरा बैंक, मोतीलाल ओसवाल और आईईएक्स अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगे, जो निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे।
निवेशकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, इसलिए निवेशक सोच-समझकर ही फैसले लें। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी और वैश्विक बाजार की स्थिति पर बाजार की दिशा निर्भर करती है।
नोट- यह खबर बाजार की वर्तमान स्थिति और जानकारी के उद्देश्य से बनाई गई है, डाइनामाइट न्यूज़ किसी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है।