Stock Market Close: फार्मा और मिडकैप की ताकत से झूमा बाजार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसमें फार्मा और मिडकैप शेयरों ने मुख्य भूमिका निभाई। सेंसेक्स 302 अंक की बढ़त के साथ 80,539 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 132 अंकों की छलांग के साथ 24,619 पर बंद हुआ।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 13 August 2025, 6:56 PM IST

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसमें फार्मा सेक्टर की शानदार परफॉर्मेंस ने प्रमुख भूमिका निभाई। बीएसई सेंसेक्स 302 अंक की मजबूती के साथ 80,539.91 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 131.95 अंक की बढ़त के साथ 24,619.35 के स्तर पर बंद हुआ।

फार्मा और मिडकैप की ताकत से झूमा बाजार

बाजार की इस तेजी के पीछे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारण रहे। सबसे अहम कारण रहा फार्मा शेयरों का दमदार प्रदर्शन, जिसमें Apollo Hospitals के शानदार तिमाही नतीजों ने निवेशकों में उत्साह भर दिया। इसके अलावा ऑटो और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को अतिरिक्त समर्थन मिला।

Geojit Financial Services के प्रमुख शोधकर्ता विनोद नायर के अनुसार, हाल ही में सामने आए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़े पिछले आठ वर्षों के निचले स्तर पर पहुंचे हैं, जिससे महंगाई को लेकर निवेशकों की चिंता कम हुई है। इससे भारतीय बाजारों में सकारात्मक माहौल बना है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दमदार खरीदारी

नायर ने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता में कुछ राहत मिली है, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में नरमी भी देखी गई है, जिसने उभरते बाजारों में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दमदार खरीदारी देखी गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि निवेशकों का झुकाव जोखिम भरे लेकिन संभावनाओं से भरे सेगमेंट की ओर बढ़ रहा है।

सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद

दूसरी ओर, रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों- व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली संभावित बैठक पर भी बाजार की नजर बनी हुई है। निवेशक इस मुलाकात से सकारात्मक संकेतों की उम्मीद कर रहे हैं, जो वैश्विक स्थिरता को बढ़ावा दे सकती है।

हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मौजूदा तेजी के बावजूद निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति और घरेलू आर्थिक आंकड़े आगे चलकर बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें क्योंकि बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। डाइनामाइट न्यूज़ निवेश की कोई सलाह नहीं करता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 6:56 PM IST