शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट लेकिन हरे निशान में हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी दिखी। जानिए टॉप गेनर, टॉप लूजर और गुरुवार के बाजार का पूरा हाल।

भारतीय शेयर मार्केट में तेजी (img Source: Google)
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को फ्लैट लेकिन सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही हरे निशान पर खुले। हालांकि मार्केट ओपन होते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन निवेशकों का सेंटीमेंट फिलहाल सकारात्मक नजर आया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.57 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 82,335.94 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 54.70 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 25,344.60 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सुबह करीब 9:28 बजे तक सेंसेक्स 116 अंकों की मजबूती के साथ 82,424 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। इसी दौरान निफ्टी 50 भी 42 अंक चढ़कर 25,332 के आसपास कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार के शुरुआती सत्र में आईटी और कंज्यूमर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई बास्केट से
टॉप गेनर की सूची में शामिल रहे। आईटी शेयरों में मजबूती ने बाजार को सपोर्ट दिया।
वहीं दूसरी ओर कुछ चुनिंदा शेयरों में दबाव भी देखने को मिला।
बीएसई के टॉप लूजर शेयरों में शामिल रहे, जिससे बाजार की तेजी पर कुछ हद तक ब्रेक लगा।
इससे पहले गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली थी। कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,307.37 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 ने 132.40 अंक या 0.53 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 25,289.90 के स्तर पर क्लोजिंग दी थी।
गुरुवार के सत्र में बीएसई बास्केट से टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और पावरग्रिड टॉप गेनर रहे थे। वहीं इटरनल, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
गुरुवार के कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी जैसे प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली थी। बीएसई के 30 में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
Share Market Today: गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, जानें कैसा है आज बाजार का ओपनिंग ट्रेंड
शुक्रवार के सत्र में निवेशकों की नजर ग्लोबल मार्केट ट्रेंड, सेक्टोरल मूवमेंट और चुनिंदा स्टॉक्स पर बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में फिलहाल सतर्क लेकिन सकारात्मक माहौल बना हुआ है।