Site icon Hindi Dynamite News

रिलायंस की 48वीं AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: 2026 तक आ सकता है जियो का IPO, भारत को बताया ‘AI युग का अगुवा’

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM में मुकेश अंबानी ने जियो के IPO को 2026 की पहली छमाही में लाने की घोषणा की। आकाश और ईशा अंबानी ने जियो और रिटेल बिजनेस की प्रगति साझा की, वहीं अंबानी ने भारत को AI युग का अगुआ बताया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
रिलायंस की 48वीं AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: 2026 तक आ सकता है जियो का IPO, भारत को बताया ‘AI युग का अगुवा’

New Delhi: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) सोमवार को मुंबई में आयोजित की गई। इस मौके पर समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं और भारत की तेजी से बदलती डिजिटल तस्वीर पर खुलकर बात की। इस बैठक में अंबानी परिवार के साथ-साथ गूगल के CEO सुंदर पिचई और मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग जैसे वैश्विक दिग्गजों ने भी वीडियो संदेशों के माध्यम से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

जियो का IPO 2026 तक

AGM की सबसे बड़ी घोषणा मुकेश अंबानी की ओर से जियो के IPO को लेकर हुई। उन्होंने कहा कि “हम जियो के IPO के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाओं को 2026 की पहली छमाही तक पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।” यह खबर उन निवेशकों के लिए बड़ी राहत है जो लंबे समय से इस IPO का इंतजार कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

भारत AI युग का लीडर बनेगा: मुकेश अंबानी

अंबानी ने कहा कि भारत अब एक नवाचार आधारित, आत्मनिर्भर और तेज़ी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा, “भारत दुनिया की शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीडीपी विकास दर सबसे तेज है।” उन्होंने जोर दिया कि भारत को अब किसी और देश के मॉडल की नकल करने की जरूरत नहीं है। “हम अपने इंडिया फर्स्ट मॉडल की ओर बढ़ रहे हैं, जो तकनीक, समावेश और स्थायित्व के सिद्धांतों पर आधारित है।”

रिलायंस की AI और डीप-टेक पर फोकस

अंबानी ने बताया कि रिलायंस हर व्यवसाय को AI-नेटिव बना रहा है और डीप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ मुनाफा नहीं, बल्कि लोगों और पर्यावरण की भलाई है। हमारी ‘We Care’ फिलॉसफी इसी पर आधारित है।”

रिलायंस कभी आत्मसंतुष्ट नहीं होगी, दुनिया के शीर्ष 10 समूहों में आने का लक्ष्य : मुकेश अंबानी

आकाश अंबानी: जियो अब डीप-टेक कंपनी

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो अब एक डीप-टेक कंपनी बन चुकी है। उन्होंने कहा, “जियो भारत को दुनिया की पहली AI-नेटिव डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने की नींव रख रही है। 5G नेटवर्क से लेकर AI आधारित सेवाओं तक, सब कुछ भारत में विकसित किया गया है।” आकाश ने बताया कि जियो के पास आज 50 करोड़ ग्राहक हैं। साथ ही, जियो एयरफाइबर दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा बन चुकी है, जो हर महीने 10 लाख से अधिक घरों में पहुंच रही है।

ईशा अंबानी: रिलायंस रिटेल बना राष्ट्रीय आंदोलन

रिलायंस रिटेल की प्रमुख ईशा अंबानी ने कहा, “रिलायंस रिटेल अब केवल व्यापार नहीं, एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है।” उन्होंने बताया कि कंपनी ने FY2024 में 8% की वृद्धि के साथ ₹3.3 लाख करोड़ से अधिक का सकल राजस्व अर्जित किया। EBITDA भी 8.6% बढ़कर ₹25,094 करोड़ पहुंच गया। ईशा ने कहा कि रिटेल बिजनेस न केवल पैमाने पर बढ़ा है, बल्कि इसका बिजनेस मॉडल भी मजबूत और लचीला है।

JIO 5G Services: जियो 5जी सेवाएं दिसंबर तक पूरे देश में, गणेश चतुर्थी पर ‘जियो एयर फाइबर’ का तोहफा, जानिये मुकेश अंबानी के ये बड़े ऐलान

वैश्विक दिग्गजों की भागीदारी

AGM में मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग और गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भी रिलायंस के साथ अपने मजबूत संबंधों को दोहराया और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में विश्वास जताया।

Exit mobile version