LG Electronics IPO: तगड़ी लिस्टिंग की उम्मीद में बैठे इन्वेस्टर्स, क्या GMP दे रहा है मुनाफे का इशारा?

LG Electronics का IPO 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जिससे इन्वेस्टर्स को बंपर लिस्टिंग की उम्मीद है। GMP के मुताबिक लिस्टिंग पर 34% तक का संभावित मुनाफा दिख रहा है। अब सबकी नजरें 14 अक्टूबर की लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 2:20 PM IST

New Delhi: साल 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित और चर्चित IPO- LG Electronics India Limited- अब लिस्टिंग के दरवाजे पर खड़ा है। कल यानी 14 अक्टूबर को इस दिग्गज कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इन्वेस्टर्स को अब इस दिन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि सब्सक्रिप्शन ट्रेंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि LG Electronics की लिस्टिंग शानदार होने वाली है।

सब्सक्रिप्शन में दिखा जबरदस्त जोश

LG Electronics का IPO 7 अक्टूबर को खुला और 9 अक्टूबर को बंद हुआ। इस दौरान इन्वेस्टर्स का जोश देखते ही बनता था। इश्यू को कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो यह दर्शाता है कि निवेशकों में इस कंपनी को लेकर गहरी रुचि रही है।

रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी: 3.55 गुना सब्सक्राइब

क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers): 166.51 गुना

एनआईआई (Non-Institutional Investors): 22.44 गुना

कुल मिलाकर, कंपनी ने 7,13,34,320 शेयरों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन इसके मुकाबले 3,85,36,08,759 शेयरों की बिड आई। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि IPO को कितना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

LG Electronics India IPO: इस दिन खुलेगा 11,607 करोड़ का IPO, जानिए ग्रे मार्केट में क्यों दिखी जबरदस्त डिमांड?

GMP दे रहा है बंपर मुनाफे का संकेत

IPO लिस्टिंग से पहले निवेशकों की नज़र GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम पर होती है, क्योंकि इससे संभावित लिस्टिंग प्राइस का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। 13 अक्टूबर सुबह 11:29 बजे तक का लेटेस्ट GMP ₹390 प्रति शेयर दर्ज किया गया है।

IPO का प्राइस बैंड ₹1140 था, ऐसे में संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹1530 हो सकता है। इसका मतलब है कि इन्वेस्टर्स को प्रति शेयर लगभग 34.21% का प्रॉफिट मिल सकता है- जो किसी भी मेगा आईपीओ के लिए शानदार मुनाफा माना जाएगा।

LG की लिस्टिंग से पहले इन्वेस्टर्स में जोश

IPO की खास बातें

IPO साइज: ₹11,607.01 करोड़

इश्यू टाइप: Offer for Sale (OFS)- यानी कंपनी को नई पूंजी नहीं मिलेगी

शेयर बिक्री: 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री

लिस्टिंग डेट: 14 अक्टूबर 2025

प्राइस बैंड: ₹1,120 से ₹1,140 प्रति शेयर

लॉट साइज (रिटेल): 13 शेयर, न्यूनतम निवेश ₹14,820

S-NII निवेश: 14 लॉट (182 शेयर) – ₹2,07,480

B-NII निवेश: 68 लॉट (884 शेयर) – ₹10,07,760

एम्प्लॉयी रिजर्वेशन: 2,10,728 शेयर, इश्यू प्राइस पर ₹108 की छूट

कौन हैं प्रमुख मैनेजर?

इस मेगा इश्यू को मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने लीड किया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस IPO का रजिस्ट्रार रहा। यह दोनों ही नाम भारत में IPO हैंडलिंग के लिए भरोसेमंद माने जाते हैं।

अब आगे क्या?

IPO का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल हो गया था, और जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट हुए हैं, वे अब 14 अक्टूबर को लिस्टिंग के इंतजार में हैं। GMP और सब्सक्रिप्शन ट्रेंड दोनों यह संकेत दे रहे हैं कि लिस्टिंग दिन पर इन्वेस्टर्स को 30-35% तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

शेयर मार्केट में बड़ा धमाका! LG Electronics ला रहा है 15,000 करोड़ का IPO, क्या करें निवेशक?

हालांकि, शेयर बाजार की प्रकृति के चलते कोई भी लिस्टिंग अनुमान 100% गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना तय है कि LG Electronics की साख, ब्रांड वैल्यू और आईपीओ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे शानदार ओपनिंग मिलने के पूरे आसार हैं।

LG Electronics का IPO न केवल साइज के मामले में बड़ा रहा, बल्कि इन्वेस्टर्स के विश्वास ने इसे बेहद खास बना दिया है। GMP और सब्सक्रिप्शन ट्रेंड यह साफ इशारा कर रहे हैं कि 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग धमाकेदार हो सकती है। अब देखना ये है कि यह लिस्टिंग उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 2:20 PM IST