New Delhi: चश्मा बेचने के अपने अनोखे बिजनेस मॉडल के लिए मशहूर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ (Lenskart IPO) की तारीखों की घोषणा कर दी है। कंपनी का 7,278 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 4 नवंबर 2025 को बंद होगा। लेंसकार्ट का एंकर बुक 30 अक्टूबर को खुलेगा।
शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर तक होने की संभावना है और कंपनी के शेयर 10 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
IPO का प्राइस बैंड और GMP
कंपनी ने अभी अपने आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है। इसके तय होने के बाद ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आंकड़े सामने आएंगे। विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी का यह आईपीओ लॉन्च के समय निवेशकों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Dr Santrupt Misra: ग्लोबल बिजनेस लीडर डॉ संतृप्त मिश्रा पहुंचे डाइनामाइट न्यूज़ मुख्यालय
निवेशक और सलाहकार बैंक
लेंसकार्ट ने आईपीओ की तैयारी के लिए बड़े निवेश बैंकों — कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टेनली और एवेंडस कैपिटल — को सलाहकार नियुक्त किया है।
इस इश्यू में कई दिग्गज निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना में हैं, जिनमें टीआर कैपिटल, चिराटे, सॉफ्टबैंक और केदारा कैपिटल शामिल हैं।
दमानी का 90 करोड़ रुपये का निवेश
डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट में आईपीओ-पूर्व 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उनके साथ सॉफ्टबैंक, टेमासेक, केदारा कैपिटल और अल्फा वेव वेंचर्स जैसे बड़े निवेशक पहले से जुड़े हैं। दमानी के जुड़ने से कंपनी को अतिरिक्त भरोसा और बाजार में चर्चा मिली है।
लेंसकार्ट की कमाई और विकास
लेंसकार्ट की स्थापना पीयूष बंसल ने 2008 में की थी। यह कंपनी अब भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में 2,500 से अधिक स्टोर्स चला रही है। वित्त वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने 297 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसे 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था — यानी जबरदस्त टर्नअराउंड।
बिजनेसमैन से बने साधु: जापानी नागरिक होशी ताकायुकी बने शिवभक्त, जापान छोड़ आए भारत
आईवियर मार्केट में अवसर
विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ते स्क्रीन टाइम और आंखों की देखभाल को लेकर जागरूकता के कारण भारत में आईवियर बाजार तेजी से बढ़ेगा। जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, लेंसकार्ट की मजबूत उपस्थिति और विस्तार योजनाएं इसे इस वृद्धि से लाभ दिला सकती हैं। कंपनी करीब 70,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बढ़ते निवेशक भरोसे को दर्शाता है।
(डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले किसी प्रमाणित सलाहकार से परामर्श लें।)

