Gold Price: 26 जनवरी को सोने के दाम में नरमी, रिपब्लिक डे पर जानें अपने शहर का ताज़ा भाव

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोने में हल्की गिरावट। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,60,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,34,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंची। जानिए अलग-अलग शहरों के ताजा रेट और बाजार का हाल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 January 2026, 10:45 AM IST

New Delhi: भू-राजनीतिक तनावों और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लगातार रिकॉर्ड बना रहे सोने की कीमतों में सोमवार को हल्की नरमी देखने को मिली है। हालांकि गिरावट मामूली रही, लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के संकेत जरूर मिले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,60,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता नजर आया। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 1,47,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,20,330 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

आमतौर पर 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है और इसका इस्तेमाल निवेश के लिए ज्यादा होता है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना मुख्य रूप से आभूषण बनाने में प्रयोग किया जाता है। हाल के दिनों में निवेशकों की मजबूत मांग के चलते सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे थे, लेकिन आज बाजार में थोड़ी राहत देखने को मिली।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज कमजोरी दर्ज की गई। दिल्ली में चांदी का भाव घटकर 3,34,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया। पिछले कुछ सत्रों में चांदी ने भी तेज उछाल दिखाया था, लेकिन आज इसमें भी मुनाफावसूली का असर नजर आया।

अलग-अलग शहरों में सोने के ताजा रेट

अगर देश के बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में आज

  • 24 कैरेट सोना: 1,60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,20,180 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • वहीं चेन्नई में सोने के दाम कुछ अलग रहे, जहां
  • 24 कैरेट सोना: 1,59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम

लखनऊ में भी दिल्ली जैसे ही भाव देखने को मिले, जहां 24 कैरेट सोना 1,60,040 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,47,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा।

Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट

बाजार जानकार क्या कहते हैं?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। डॉलर की चाल, अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर संकेत और वैश्विक राजनीतिक हालात इन कीमती धातुओं की दिशा तय करेंगे। अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ता है तो सोने को एक बार फिर सपोर्ट मिल सकता है।

कैसे तय होते हैं सोना-चांदी के दाम?

भारत में सोना और चांदी के दाम कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारणों से तय होते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन धातुओं की कीमत डॉलर में तय होती है, इसलिए डॉलर-रुपया विनिमय दर का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है। इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी कीमतों को प्रभावित करते हैं।

Gold Price: बुलियन मार्केट में तेजी, सोना-चांदी की चमक बरकरार; जानें साप्ताहिक आधार पर कितना हुआ मुनाफा

वैश्विक स्तर पर युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी या ब्याज दरों में बदलाव जैसी स्थितियां निवेशकों को सुरक्षित विकल्प की ओर ले जाती हैं, जिससे सोने-चांदी की मांग और कीमतें बढ़ती हैं। वहीं भारत में शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने से भी दामों को सहारा मिलता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 January 2026, 10:45 AM IST