ग्वालियर में ब्लैक फिल्म चढ़ी कार को रोककर आईपीएस अनु बेनीवाल ने यह दिखा दिया कि कानून के आगे कोई रसूख नहीं चलता। वायरल वीडियो के बाद ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर इस अफसर की संघर्ष भरी कहानी लोगों को प्रेरित कर रही है।

आईपीएस अनु बेनीवाल
Madhya Pradesh: सड़क पर चमचमाती गाड़ी, शीशों पर काली फिल्म और अंदर बैठा रसूख का भरोसा… लेकिन सामने जब कानून खुद खड़ा हो जाए तो सिफारिश भी बेअसर हो जाती है। ग्वालियर की सड़कों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल ने साफ शब्दों में कह दिया “तुम्हारे फूफा अगर प्रेसिडेंट हों तो भी चालान होगा।” इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इस अफसर के तेवरों की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।
ब्लैक फिल्म वाली कार और सिफारिश का जवाब
वायरल वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है, जहां आईपीएस अनु बेनीवाल ने नियमों का उल्लंघन कर रही ब्लैक फिल्म चढ़ी कार को रुकवाया। कार चालक ने चालान से बचने के लिए अपने रिश्तेदारों के रसूख का हवाला दिया, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया। अनु बेनीवाल ने बिना किसी हिचक के दो टूक जवाब दिया कि कानून सबके लिए बराबर है और सिफारिश से कोई नहीं बचेगा। उनका यही सख्त अंदाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन हैं IPS अनु बेनीवाल
अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल ग्वालियर में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं। उनकी सख्त और अनुशासित कार्यशैली की वजह से लोग उन्हें ‘लेडी सिंघम’ कहने लगे हैं। फील्ड में नियमों का कड़ाई से पालन कराना उनकी पहचान बन चुकी है।
चौथे प्रयास में हासिल किया आईपीएस का सपना
अनु बेनीवाल की कहानी आसान नहीं रही। बेहद सामान्य किसान परिवार से आने वाली अनु ने यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में असफल रहीं। दूसरे प्रयास में उन्हें 636 रैंक मिली और DANIPS कैडर मिला। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। चौथे प्रयास में साल 2021 में 217 रैंक हासिल कर उन्होंने आईपीएस बनने का सपना पूरा किया। उनकी यह जिद और मेहनत आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।
‘चर्च आओ और मोटा पैसा ले जाओ’…फतेहपुर में 5 हजार परिवारों का धर्म बदलने वालों के सामने लाचार सिस्टम!
शिक्षा और रिसर्च में भी मजबूत पकड़
दिल्ली के पीतमपुरा में जन्मी अनु बेनीवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने नैनो साइंस पर रिसर्च भी किया। विज्ञान की मजबूत समझ और प्रशासनिक प्रशिक्षण ने उनकी सोच को और धारदार बनाया।
पति भी आईपीएस अधिकारी
अनु बेनीवाल के पति डॉ. आयुष जाखड़ भी 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ने साल 2023 में विवाह किया था। आयुष जाखड़ रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दिलीप जाखड़ के बेटे हैं। एक ही बैच के दो अफसरों की यह जोड़ी भी लोगों के बीच खास चर्चा में रहती है।