Site icon Hindi Dynamite News

ADM अरविन्द कुमार सिंह को देवरिया न जाना पड़ा महंगा, हुए निलंबित

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पीसीएस अरविंद कुमार को देवरिया न जाना महंगा पड़ गया और उनको निलंबित कर दिया गया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
ADM अरविन्द कुमार सिंह को देवरिया न जाना पड़ा महंगा, हुए निलंबित

Lucknow: पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार को देवरिया जनपद को नजरअंदाज करना आखिरकार महंगा पड़ गया है। 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव के साथ मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अरविंद कुमार पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में ADM FR के पद पर तैनात थे। लंबी तैनाती के बाद बिजनौर से उनका तबादला देवरिया किया गया। 30 मई को उनके तबादले का आदेश जारी हुआ है। उनको देवरिया में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद की जिम्मेदारी दी गई थी।

वहीं बिजनौर में उनके स्थान पर एडीएम न्यायिक वान्या सिंह को नये एडीएम वित्त एवं राजस्व का नया प्रभार सौंपा गया था।

एक माह बाद भी नहीं संभाली जिम्मेदारी

एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अरविंद कुमार ने बिजनौर से देवरिया जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने देवरिया में ज्वाइनिंग नहीं की तो आखिरकार उनको निलंबित कर दिया गया।

पीसीएस अरविन्द कुमार सिंह को आखिरकार कुर्सी न छोड़ने का मोह भारी पड़ा और उनको सस्पेंड कर दिया गया।

तबादला नीति के तहत हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2025-26 की नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को तबादले के बाद निर्धारित समय में कार्यभार संभालना अनिवार्य होगा। जारी गाइडलाइन में जिसमें सख्ती से पालन का निर्देश है। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी समय पर कार्यभार नहीं संभालता या कार्यमुक्त नहीं करता, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

तबादले के एक सप्ताह बाद शुरू करना होगा कार्य

वहीं तबादले के एक सप्ताह के भीतर नया कार्य शुरू करना होगा। इस नीति के तहत 15 मई से 15 जून तक विभागाध्यक्ष मंत्रियों की अनुमति से तबादले करेंगे। प्रदेश के लगभग 8.30 लाख कर्मचारियों पर यह नीति लागू होगी। पिछले वर्ष की नीति में 15 दिन का समय दिया गया था, जबकि इस बार एक महीने का समय दिया गया है, जो कर्मचारियों के लिए राहत की बात है।

बता दें कि पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार को देवरिया जनपद को लंबी तैनाती के बाद बिजनौर से देवरिया भेज दिया गया था। 30 मई को उनके तबादले का आदेश जारी हुआ है। उनको देवरिया में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद की जिम्मेदारी दी गई थी।

Exit mobile version