Punjab: पंजाब में एक बार फिर तबादलों का दोर शुरू हो गया है, जिसके तहत दिवाली से अगले ही दिन 3 डीसी बदल दिए गए हैं। हालांकि काफी दिनों से आला अधिकारियों के ट्रांसफ़र की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पहले बाढ़ के दोरान बचाव कार्यों और फिर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफ़र लिस्ट जारी करने मे देरी होने की बात कही गई।
तीन डिप्टी कमिश्नरों सहित छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है।बदले गए डीसी में अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट के डीसी शामिल हैं। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल को भी बदल दिया गया है। उन्हें विशेष सचिव व डायरेक्टर सुशासन, सूचना व तकनीक विभाग लगाया गया है।
वह पंजाब राज्य ई-शासन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी होंगे। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी जिन्होंने बाढ़ के दिनों में अमृतसर इलाके में काफी काम किया था अब गमाडा की नई मुख्य प्रशासक होंगी।
विशेष सारंगल को विशेष सचिव सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अतिरिक्त निदेशक सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ई-गवर्नेंस सोसाइटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह गमाडा के मुख्य प्रशासक के पद पर तैनात थे।
दलविंदरजीत सिंह को अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे गुरदासपुर के डीसी के रूप में कार्यरत थे। आदित्य उप्पल को गुरदासपुर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पहले वे पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर के पद पर थे।पलवी को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट तथा अतिरिक्त प्रभार नगर निगम पठानकोट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरप्रीत सिंह को अतिरिक्त सचिव, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग नियुक्त किया गया है।
आदित्य उप्पल गुरदासपुर के नए डीसी होंगे। पलवी पठानकोट की नई डीसी होंगी और साथ ही पठानकोट नगर निगम की कमिश्नर का चार्ज भी उनके पास रहेगा। दलविंदर जीत सिंह अमृतसर के नए डीसी होंगे। हरप्रीत सिंह को अतिरिक्त सचिव वाटर सप्लाई व सेनिटेशन विभाग और जलापूर्ति व सेनिटेशन विभाग और बिजली विभाग के अतिरिक्त सचिव का चार्ज दिया गया है।