लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबसे थोड़ी देर पहले गुरूवार शाम को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अफसरों का तबादला किया। प्रतीक्षारत आईएएस अर्चना अग्रवाल को भी तैनाती दे दी गई है।
इसके साथ ही राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतीक्षारत अर्चना अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनाती दे दी गई है।
अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन तथा परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।
अमित गुप्ता प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर यथावत बने रहेंगे।

