गोरखपुर पुलिस ने दो चौकी प्रभारियों को किया निलंबित, जानें इसका कारण

पुलिस प्रशासन ने दो चौकी प्रभारियों को जनसुनवाई में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया। SSP ने बताया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभागीय जांच जारी है और संबंधित क्षेत्रों की जिम्मेदारी अन्य थानाध्यक्षों को दी गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 October 2025, 9:01 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जारी किया। जानकारी के अनुसार दुधरा बाजार चौकी प्रभारी, थाना सिकरीगंज और बरही चौकी प्रभारी, थाना झंगहा निलंबित अधिकारी हैं।

शिकायतों और निरीक्षण रिपोर्ट पर आधारित फैसला

एसएसपी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों और निरीक्षण रिपोर्टों के आधार पर दोनों चौकी प्रभारियों की कार्यशैली को गंभीरता से लिया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुनने और उनका निस्तारण करने में रुचि नहीं दिखाई। उनका रवैया आम नागरिकों के लिए असंतोष का कारण बन रहा था।

गोरखपुर में चिकित्सकीय लापरवाही: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया बवाल

तत्काल निलंबन और विभागीय जांच

गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने कठोर रुख अपनाते हुए दोनों चौकी प्रभारियों को तुरंत निलंबित कर दिया। साथ ही एसएसपी ने उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। एसएसपी राज करन नय्यर ने साफ कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुनना और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

जनता से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता

गोरखपुर में मर्डर मिस्ट्री: रेलवे ट्रैक पर मिली प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

गोरखपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में जनसुनवाई की गुणवत्ता पर लगातार समीक्षा की जा रही थी। पुलिस प्रशासन अब जनता से जुड़े मामलों में जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता मान रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, दोनों चौकी प्रभारियों के निलंबन के बाद उनके क्षेत्रों की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से नजदीकी थानाध्यक्षों को सौंप दी गई है। यह कदम जनता के मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही रोकने के लिए उठाया गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 October 2025, 9:01 PM IST