Site icon Hindi Dynamite News

Triple Murder in Bihar: बिहार में नहीं थम रहे अपराध; फायरिंग में युवक-युवती की मौत, इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या

बिहार में एक बार फिर अपराध चरम पर है। नालंदा और मुजफ्फपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इन वारदातों से बिहार के लोग सहम उठे हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Triple Murder in Bihar: बिहार में नहीं थम रहे अपराध; फायरिंग में युवक-युवती की मौत, इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या

Patna: बिहार में अपराधियों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की सनसनीखेज हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि बिहार में सोमवार सुबह तीन और हत्या की वारदातों सनसनी फैल गई। नालंदा और मुजफ्फपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इन वारदातों से बिहार के लोग सहम उठे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसमें मुजफ्फपुर में लूट के दौरान पत्नी और बेटे के सामने चाकुओं से गोदकर एक इंजीनियर की निर्मम हत्या कर दी गई। जबकि, हत्या की दूसरी वारदात नालंदा में हुई, जहां बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना डबल मर्डर का कारण बना। यहां गोलीबारी में युवक-युवती की मौत हो गई।

जानें पूरा मामला

दरअसल, सोमवार की तड़के वैशाली जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां अपराधियों ने एक कनीय अभियंता की उनके ही घर में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मो. मुमताज के रूप में हुई, जो भगवानपुर प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे। मुमताज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहे थे।

यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है, जब अपराधी बालकनी की खिड़की से घर में घुसे। वे सीधे उस कमरे में पहुंचे, जहां मुमताज अपने परिवार के साथ सो रहे थे। अपराधियों ने बेड पर ही मुमताज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बताया जाता है कि हत्या से पहले मुमताज और अपराधियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसके निशान कमरे में बिखरे खून के रूप में मिले। मुमताज की पत्नी और बच्चे इस खौफनाक मंजर के गवाह बने। हत्यारों ने लूटपाट के बाद फरार होने से पहले मुमताज को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी सीमा कुमारी और थानेदार जयप्रकाश ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मुमताज की पत्नी और बच्चों से पूछताछ शुरू की है। मृतक के परिजन वैशाली और अन्य जगहों से माड़ीपुर पहुंचे। इलाके में दहशत का माहौल है।

नालंदा में भी खूनी खेल

दूसरी ओर, नालंदा जिले के डुमरावां गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पड़ोसी गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों, अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार को उनके घर में घुसकर गोली मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चों के छोटे-मोटे विवाद ने दोनों परिवारों के बीच तनाव पैदा कर दिया। इस दौरान, बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने बंदूक उठा ली और दूसरे पक्ष के दो लोगों पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version