Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में दर्दनाक घटना! खेलते वक्त भाई-बहन आए करंट की चपेट में, गांव में मातम

बिहार में दर्दनाक हादसे के बाद कोहरम मच गया। मुजफ्फरपुर में घर में खेल रहे दो मासूम अचानक करंट की चपेट में आ गये। घटन के वक्त घर में बच्चों के मता-पिता मौजूद नहीं थे, परिजन जब घर लौटे तो दोनों बच्चे बेसुघ हालत में जमीन पर गिरे हुए थे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
बिहार में दर्दनाक घटना! खेलते वक्त भाई-बहन आए करंट की चपेट में, गांव में मातम

Muzaffarpur: जिले के  गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय बच्चों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। मृतकों में चार वर्षीय रुद्र कुमार और दो वर्षीय अनुष्का कुमारी शामिल हैं, जो सगे भाई-बहन थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके पिता मिट्ठू कुमार सिंह पेशे से बिजली मिस्त्री हैं और गुरुवार सुबह किसी काम से बाहर गए थे। उनकी पत्नी भी किसी आवश्यक कार्य से प्रखंड मुख्यालय गई हुई थीं। परिवार का बड़ा पुत्र स्कूल गया था, जबकि रुद्र और अनुष्का घर में अकेले खेल रहे थे।

इसी दौरान दोनों बच्चे किसी तरह करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब मां घर लौटी और बच्चों को मृत अवस्था में देखा तो वह बेसुध होकर गिर पड़ीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्हें ढाढ़स बंधाने का प्रयास करते रहे।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने गुरुवार के देर शाम शव का बिना पोस्टमार्टम कराएं ही दोनों मासूमों का अंतिम संस्कार कर दिया। अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Exit mobile version