Site icon Hindi Dynamite News

तेज प्रताप के समर्थन में उतरीं भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वायरल हुआ मजेदार Video

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने महुआ में तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार किया। मंच पर मजाकिया अंदाज में जमीन मांगने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए जमीन देने का वादा भी किया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
तेज प्रताप के समर्थन में उतरीं भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वायरल हुआ मजेदार Video

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक रंग के साथ-साथ भोजपुरी ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिल रहा है। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के समर्थन में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह खुलकर सामने आई हैं।

अक्षरा सिंह ने महुआ में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह लोगों से तेज प्रताप यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करती नजर आ रही हैं। उन्होंने जनता से कहा, “तेज प्रताप यादव जैसे नेता को जिताइए, जो युवाओं के हक की बात करते हैं और बिहार को नई दिशा देने का सपना रखते हैं।”

अक्षरा ने तेज प्रताप से मांगा जमीन

सभा के दौरान, एक मजेदार पल तब आया जब अक्षरा सिंह ने मुस्कुराते हुए तेज प्रताप से कहा, अगर आप चुनाव जीत जाएंगे तो यहीं पर मुझे एक कट्ठा जमीन दे दीजिएगा। इस पर तेज प्रताप यादव ने मंच से ही तुरंत जवाब दिया कि जमीन क्या, पूरी इज्जत के साथ स्वागत करेंगे, बस जनता हमें जिताए। इसे सुनते ही लोग जोरों से तालियां बजाने लगे और तेज प्रताप के नारे लगाने लगे।

इस वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘बिहार चुनाव का सबसे मनोरंजक पल’ बताया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को हजारों बार देखा जा चुका है।

बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, राज्य में एक नहीं बल्कि 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे!

तेज प्रताप के अलग अंदाज की जनता दिवानी

राजनीतिक गलियारों में भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है। जहां कुछ लोग इसे चुनाव प्रचार की स्मार्ट रणनीति बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि यह तेज प्रताप की ‘जनता से जुड़ने की स्वाभाविक शैली’ यहीं हैं। अक्षरा सिंह के शामिल होने से तेज प्रताप के प्रचार अभियान में उत्साह का नया माहौल देखा जा रहा है।

जनसभा में अक्षरा सिंह ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और तेज प्रताप जैसे युवा नेता उस बदलाव का चेहरा बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे तेज प्रताप की ईमानदारी और सरल स्वभाव की वजह से उनके समर्थन में आई हैं।

Exit mobile version