Site icon Hindi Dynamite News

Mahua Election Result: तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका, रुझानों में इस नंबर पर फंसे

बिहार की महुआ विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर दिखा दिया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि एलजेपी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Mahua Election Result: तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका, रुझानों में इस नंबर पर फंसे

Mahua: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित सीटों में से एक महुआ विधानसभा सीट आज लगातार सुर्खियों में हैवजह हैं-लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव, जिन्हें रुझानों में बड़ा झटका लगा है। दोपहर 1 बजे तक आए छह राउंड के आंकड़ों में तेज प्रताप मुश्किल से 5860 वोट जुटा पाए, जबकि उनकी कुल बढ़त नहीं बल्कि पिछड़ने का अंतर 20 हजार से पार कर चुका है

LJP(R) के संजय कुमार सिंह सबसे आगे

महुआ में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नहीं, बल्कि चतुष्कोणीय हो गया है। 1 बजे तक आए रुझान इस प्रकार हैं-

  1. संजय कुमार सिंह (LJP-R): 26,048 वोट
  2. मुकेश कुमार रौशन (RJD): 17,481 वोट
  3. अमित कुमार (AIMIM): 8,096 वोट
  4. तेज प्रताप यादव (JJD):  5860 वोट

इन आंकड़ों से साफ दिखाई देता है कि LJP(R) के संजय कुमार सिंहसिर्फ बढ़त बनाए हुए हैं, बल्कि मुकाबले में सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैंवहीं, RJD के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन अपनी सीट बचाने की कोशिश में दूसरे नंबर पर हैं

काराकाट विधानसभा सीट पर JDU के महाबली सिंह और पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए ताज़ा रूझान

तेज प्रताप कीघर वापसीकी उम्मीदों पर पानी

तेज प्रताप ने 2015 में यहीं महुआ से पहली बार विधायक बनकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। 2020 में वे हसनपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन इस बार उन्होंने आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर महुआ से ही किस्मत आजमाने का फैसला किया

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तेज प्रताप इस चुनाव में अपनी खोई राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सामने आ रहे रुझानों ने उनकी राह पहले ही मुश्किल कर दी है

महुआ में वोटरों का मूड क्यों बदला?

महुआ में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा था-

  1. JJD के तेज प्रताप यादव
  2. RJD के मजबूत उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मुकेश रौशन
  3. LJP (राम विलास) के लोकप्रिय चेहरा संजय कुमार सिंह
  4. AIMIM के अमित कुमार
  5. ये चारों उम्मीदवार यहां समीकरण बदलने की क्षमता रखते थेलेकिन चुनाव के दिन के बाद से माहौल लगातार LJP(R) के पक्ष में जाता दिखा

Khesari Lal: छपरा सीट पर उलटफेर के आसार, जानिये रुझानों में खेसारी लाल की स्थिति

महुआ मेंभाई बनाम पार्टीका मुकाबला

इस सीट कोभाई बनाम पार्टीकी सीट भी कहा जा रहा है, क्योंकि तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी RJD छोड़कर अपनी राह अलग कर ली हैमहुआ के मतदाताओं में यह सवाल लगातार उठ रहा था कि क्या तेज प्रताप अपने पुराने गढ़ में वापसी कर पाएंगे? रुझानों ने साफ कर दिया है कि मुकाबला तेज प्रताप के लिए पहले से कहीं ज्यादा कठिन हो गया है

Exit mobile version