Site icon Hindi Dynamite News

LIVE 1st Phase Voting in Bihar: बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिये मतदान का ताजा अपडेट

बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू होते ही सियासत का तापमान चरम पर है। हर दल की नजर सिर्फ पटना पर नहीं, बल्कि दिल्ली की सत्ता पर भी टिकी है। बिहार के नतीजे अक्सर देश की राजनीतिक दिशा तय करते हैं और आज देखने को मिल रहा है कि मतदाता पूरी तन्मयता से लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
LIVE 1st Phase Voting in Bihar: बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिये मतदान का ताजा अपडेट

Patana: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं। यह चरण बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। मतदान को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है और आयोग ने वेबकास्टिंग के ज़रिए लगातार निगरानी की व्यवस्था की है।

राज्यभर में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 122 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। जिन इलाकों को संवेदनशील माना गया है, जैसे मुंगेर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर, वहां मतदान शाम 5 बजे तक ही होगा, जबकि बाकी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सख्त कोविड प्रोटोकॉल और पहचान सत्यापन के लिए ईपिक कार्ड के अलावा 12 वैध पहचान पत्रों को भी मान्यता दी है। शुरुआती घंटों में कई जगहों पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है- महिलाएं, युवा और पहली बार वोट डालने वाले मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बिहार में लोकतंत्र का यह उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।

बिहार चुनाव को लेकर क्या क्या घट रहा है पल पल की खबरों के लिए बने रहें डाइनामाइट लाइव के साथ…

 

 

 

Exit mobile version