अंगीठी की आग में बुझ गई 4 जिंदगियां, अगर आप भी ठंड से बचने के लिए करते हैं ये काम तो आपके घर में हो रहा यमराज का वास

छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अंगीठी जलाकर सोए एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। तीन मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग महिला की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 December 2025, 12:46 PM IST

Chhapra: छपरा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। घर की चारदीवारी के भीतर, जहां परिवार सुकून की नींद सो रहा था, वहीं मौत दबे पांव दाखिल हो गई। ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी पूरे परिवार के लिए काल बन गई। दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। सुबह जब नींद खुली, तब तक खुशियों से भरा घर मातम में बदल चुका था।

एक ही कमरे में सो रहा था पूरा परिवार

यह हृदयविदारक घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास की है। परिजनों के मुताबिक, ठंड ज्यादा होने के कारण परिवार के सात लोग एक ही कमरे में सोए थे। रात में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी, जो देर रात तक जलती रही। बंद कमरे में अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलती चली गई और ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम होता गया। गहरी नींद में होने की वजह से किसी को भी खतरे का अंदाजा नहीं हो सका।

देवर की शिकायत लेकर बहुरानी पहुंची थानेदार के पास, कहा- साहब मुझे बचा लो; महिला ने सुनाई दर्दभरी कहानी

चार लोगों की मौके पर मौत

सुबह जब एक सदस्य को घबराहट महसूस हुई, तो उसने किसी तरह खुद को संभालते हुए कमरे का दरवाजा खोला और बाहर निकलने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद होश में आने पर उसने बाकी लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन चार लोग बिल्कुल बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 साल के तेजस, 4 साल के अध्याय, 7 महीने की गुड़िया कुमारी और 70 साल की कमलावती देवी को मृत घोषित कर दिया।

तीन की हालत नाजुक

हादसे में मामा अमित कुमार, मां अमीषा और अंजलि की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। डॉक्टरों के मुताबिक, दम घुटने से उनकी हालत बेहद नाजुक है।

मेरे पेट में भैया का बच्चा पल रहा… फिर हुआ कुछ ऐसा, घर से उठी 2 लाश, पढ़ें नोएडा का सनसनीखेज मामला

नानी के घर आए थे बच्चे

मृत तीनों बच्चे आपस में मौसेरे भाई-बहन थे और ठंड की छुट्टियों में अपनी नानी कमलावती देवी के घर आए थे। तेजस और गुड़िया अंजलि के बच्चे थे, जबकि अध्याय अमीषा का बेटा था। अंजलि की शादी वाराणसी में हुई है और उनके पति PCS अधिकारी हैं। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही ASP राम पुकार सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Location : 
  • Chhapra

Published : 
  • 27 December 2025, 12:46 PM IST