Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Election Results 2025: जानिए कौन-सा दल अकेले आगे? बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त की ओर अग्रसर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ रहे हैं। BJP 76 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है, जबकि RJD 59 सीटों पर आगे और कांग्रेस 11 पर बढ़त बनाए हुए है। जानें हर दल की स्थिति और बदलते राजनीतिक समीकरण के बारे में।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bihar Election Results 2025: जानिए कौन-सा दल अकेले आगे? बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त की ओर अग्रसर

Patna: शुरुआती ट्रेंड 9:30 बजे के तक बीजेपी 76 सीटों और उनके सहयोगी JDU 66, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल 59 और कांग्रेस को 11  सीटों पर सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना अभी जारी है, इसलिए आंकड़ों में बदलाव संभव है, लेकिन तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है।

सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर BJP

बीजेपी शुरुआती रुझानों से ही लगातार मजबूत स्थिति में बनी हुई है। शहरी, अर्ध-शहरी और ओबीसी बहुल क्षेत्रों में पार्टी को बड़ा समर्थन मिल रहा है। कई ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी बढ़त बनाए हुए है, जहां पहले RJD या अन्य दलों की पकड़ मजबूत मानी जाती थी। अगर रुझान इसी तरह बने रहते हैं तो बीजेपी इस चुनाव में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज कर सकती है।

दूसरे नंबर की दौड़ में सबसे मजबूत RJD

RJD इस चुनाव में महागठबंधन की प्रमुख पार्टी के रूप में मैदान में उतरी थी। तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, शिक्षा और युवाओं के मुद्दों पर जोर दिया। अभी तक आए रुझानों में RJD 59 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन बहुमत से काफी दूर है। कई क्षेत्रों में जन सुराज और निर्दलीयों के कारण मुकाबला त्रिकोणीय बना, जिसका असर RJD की सीटों पर साफ दिख रहा है।

सीमित लेकिन स्थिर पकड़ बनाए हुए है कांग्रेस

कांग्रेस इस चुनाव में 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। संख्या भले कम हो लेकिन पार्टी ने उन कई सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है जहां मुकाबला काफी करीबी रहा। महागठबंधन के भीतर कांग्रेस की भूमिका सहयोगी के रूप में उभरकर सामने आ रही है।

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में बिहार में NDA को मिली स्पष्ट बढ़त, जानिये ताजा आंकड़ा

क्या कहते हैं अब तक के रुझान?

चल रही मतगणना से बिहार के राजनीतिक समीकरणों के कुछ बड़े संकेत साफ दिखाई देते हैं:

आगे क्या?

गिनती अभी जारी है, इसलिए अंतिम नतीजे आने में कुछ समय लगेगा। लेकिन रुझान यह दिखा रहे हैं कि बिहार में NDA की सरकार बनने का रास्ता साफ हो सकता है।
अब निगाहें इस पर हैं कि अंतिम आंकड़े क्या आते हैं और बीजेपी अपने गठबंधन के भीतर जिम्मेदारियों का बंटवारा कैसे तय करती है।

Bihar Results: मतगणना के बीच हाई-प्रोफाइल सीटों पर सियासी संग्राम तेज, जानें किसके हाथ होगी सत्ता की बागडोर

जैसे-जैसे नए आंकड़े आते रहेंगे, राजनीतिक चर्चाएं और तेज होंगी और यह साफ होगा कि बिहार की नई सरकार किन प्राथमिकताओं के साथ आगे बढ़ेगी।

Exit mobile version